अंकित श्वेताभ: बोरिंग या सप्लाई वाला पानी कुछ हद तक खारा होता है. इसकी वजह से कुछ दिनों में बाथरुम के बाल्टी और मग पर सफेद रंग का दाग जम जाता है. इसे कितना भी धो लिया जाए, नहीं जाते हैं. चाहे बाल्टी प्लास्टिक का हो, स्टील का या लोहे का, उसपर सफेद दाग जम ही जाता है. इसकी सफाई खास तरीके से ही की जा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि इस सफेद दाग को आप किस तरह हटा सकते हैं.
इन दो चीजों से करें बाथरुम के बाल्टी और मग की सफाई
एसिड है असरदारआपके बाथरुम में ट्वाइलेट क्लिनर के रुप में रखा एसिड (Acid) आपकी मदद कर सकता हैं.
- सबसे पहले बाल्टी में आधा कप एसिड डालें. ध्यान रखें की इस एसिड को सिधे अपने हाथों से टच ना होने दें.
- इस एसिड को बाल्टी और मग पर एक ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़ें.
- इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. 5 मिनट बाद दोनों चीजों को स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह रगड़ लें.
- रगड़ने के बाद बाल्टी और मग को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. दोनों चीजें नए जैसी चमकने लगेंगी.
खारे पानी के जमे जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप ईनो (Eno) और नींबू (Lemon) का भी यूज कर सकते हैं.
सबसे पहले बाल्टी या मग में एक पैकेट इनो फाड़कर डालें. फिर इसमें एक नींबू का रस मिलाएं.
अब इस गाढ़े पेस्ट को ब्रश (Brush) की मदद से बाल्टी और मग पर अच्छी तरह लगाएं.
कुछ देर छोड़कर इसे अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें. ईनो और नींबू मिलकर एक बहुत अच्छा क्लिनिंग एजेंट बनाते हैं.
अब इसे साफ चलते टैप वाटर से साफ कर लें. आपकी बाल्टी और मग अच्छी तरह साफ हो जाएगी और सफेद दाग हट जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.