Basi Roti Ka Face Pack : क्या बासी रोटी फेंकने जा रही हैं, ठहरिए आपको बताते हैं चेहरे पर ग्लो करने वाला बासी रोटी का पैक

Basi Roti Ka Face Pack : बासी रोटी में सेलेनियम और ऐंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स आपके पिंपल और एक्ने दो दूर करते हैं. इससे आपका चेहरा कुछ ही दिनों में एक्ने फ्री हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Roti Ka Face Pack : आप बासी रोटी, हल्दी और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस मिक्सर को पांच मिनट के लिए छोड़ दें.
नई दिल्ली:

Basi Roti Ka Face Pack: बासी रोटी हर घर में बच जाती हैं. कई लोग तो जानवरों को खिला देते हैं और कई लोग इसे फेंक देते हैं. अगर आप भी ये ही करते हैं. तो आपको बता दें कि बासी रोटी में आपी सुंदरता को बनाए रखने का बेहद ही नायाब चीजें छिपी हुई हैं. जिन्हें आप इस्तेमाल करके बहुत ही खूबसूरत दिख सकती हैं. दसअसल. बासी रोटी में सेलेनियम और ऐंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स आपके पिंपल और एक्ने दो दूर करते हैं. इससे आपका चेहरा कुछ ही दिनों में एक्ने फ्री हो जाता है. लेकिन आप सोच रहे हैं कि आप बासी रोटी को ऐसे ही अपने चेहरने पर लगा सकती हैं और सुंदर बन जाएंगी. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, आपको बासी रोटी का पैक बनाने और लगाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी.

इन चीजों की है जरूरत

चेहरे पर बासी रोटी का फेस पैक लगाने से पहले जरूरी है कि उसे बनाना आपको आता हो. इसके लिए आपको एक से दो स्पून बासी रोटी का चूरा बनाना होगा. उसमें आधा चम्मच हल्दी की आवश्यकता है. दो से तीन चम्मच दही चाहिए.

इस तरह बनाएं बासी रोटी का फेस पैक

आप बासी रोटी, हल्दी और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस मिक्सर को पांच मिनट के लिए छोड़ दें. जब ये मुलायम हो जाए. तो आप इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से लगा लें. फिर इसे 15 मिनट तक लगा छोड़ दें. जब यह सूख जाए. तो आप हल्का सा पानी लगाएं और स्क्रब करते हुए फेस पैक हटा दें. चेहरे को नॉर्मल पानी में ही धोएं. इस फेस पैक को आप वीक में दो से तीन बार लगाएंगे तो आपके चेहरे सारे दाग धब्बे और एक्ने चले जाएंगे. आप चाहे तो अपने घर की बासी रोटी को सुखाकर मिक्सी में पीस लें. फिर इस चूरे को फ्रिज में रख दें और इसका इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर करते रहें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?
Topics mentioned in this article