Bappi Lahiri: बीते महीने बॉलीवुड ने अपना एक सितारा हमेशा के लिए खो दिया. 'गोल्ड मैन ऑफ इंडिया' और 'डिस्को किंग' के नाम से जाने जाने वाले बप्पी दा ने दुनिया को 16 फरवरी के दिन लंबे समय से चल रही बीमारी के चलते अलविदा कह दिया. बप्पी लाहिड़ी एक ऐसा नाम थे जिन्होंने बॉलीवुड में पॉप म्यूजिक को एक नई पहचान दी थी. म्यूजिक से हटकर भी उनका एक जगजाहिर शौक था गोल्ड कलेक्शन का. बप्पी दा (Bappi Da) को सोना (Gold) पहनना अच्छा लगता था, वे सोना सिर्फ स्टेटमेंट जूलरी की तरह ही नहीं बल्कि अपनी पहचान की तरह कैरी करते थे और सचमुच इस सोने से ही उन्हें पहचाना भी जाने लगा.
म्यूजिक लेजेंड एल्विस प्रेसली से प्रेरित बप्पी दा के पास 2014 तक 754 ग्राम सोना था जिसकी कीमत आज लगभग 38 लाख रुपए है. बप्पी दा गोल्ड को अपना लकी चार्म मानते थे और दुनिया के कोने-कोने से सोने की बहुमूल्य चीजों को इकट्ठा करते थे. उनके परिवार के अनुसार उन्हें जो कुछ भी पसंद आता था वे उसे सोने में बनवा लेते थे. बप्पी दा के चले जाने के बाद अब उनके परिवार ने उनके गोल्ड को लेकर कुछ योजनाएं बनाई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान बप्पी दा के बेटे बप्पा (Bappa Lahiri) ने बताया, "वे कभी भी गोल्ड पहने बिना ट्रैवल नहीं करते थे. अगर सुबह 5 बजे की फ्लाइट होती थी तब भी वे अपना सारा गोल्ड पहनते थे. ये उनके लिए मंदिर और उनकी शक्ति जैसा था जिससे वे आध्यात्मिक तौर पर जुड़ाव महसूस करते थे. इसलिए हम इसे संझो कर रखना चाहते हैं. यही उनकी सबसे मनपसंद चीज थी. हम चाहते हैं कि लोग उनकी चीजें देखें, इसलिए हम उन्हें म्यूजियम में रख सकते हैं. उनके पास जूते, हैट्स, सनग्लासेस, घड़ियों और जूलरी का कलेक्शन था जिससे वे प्यार करते थे और यही हम शोकेस करना चाहते हैं."
बप्पा के कहेनुसार जल्द ही फैंस को बप्पी दा के गोल्ड कलेक्शन का म्यूजियम देखने को मिल सकता है.