गर्मी में बालतोड़ से परेशान हैं तो ये 5 देसी नुस्खे आपके दर्द को कर देंगे कम, फिर नहीं होगा पेन

Folliculitis : बालतोड़ का कारण बाल के रोम में होने वाला इंफेक्शन होता है और यह आमतौर पर पिंपल की तरह नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skin boils causes and treatment : बालतोड़ इस तरह से होगा ठीक.

Baltod kaise theek karen : कभी कभी चेहरे पर होने वाले फोड़े या फुंसी का कारण बाल का टूटना होता है. इसे बालतोड़ (Boil) कहा जाता है. कई बार इसके कारण तेज दर्द भी होता है. बालतोड़ का कारण बाल के रोम में होने वाला इंफेक्शन होता है और यह आमतौर पर पिंपल की तरह नजर आता है. यह हथेली और तलवों को छोड़कर बॉडी में कहीं भी हो सकता है. आइए जानते है बालतोड़ का कारण (Causes of boil), इसके लक्षण (Symptoms of boil ) और उपचार के लिए काम आने वाले घरेलू उपाय….

बहुत ज्यादा नींबू पानी पीना भी हो सकता है नुकसानदायक, जानिए कितनी मात्रा में करना चाहिए Lemon Water का सेवन

बालतोड़ का कारण (Causes of boil)

बालतोड़ का कारण आमतौर पर स्टैफिलोकोकस ऑरियस नाम का बैक्टेरिया होता है.  इसके अलावा स्किन पर पाए जाने वाले कुछ प्रकार के बैक्टैरिया या फंगी भी बालतोड़ का कारण होते हैं. स्किन की ठीक से साफ सफाई नहीं करना, किसी कारण से स्किन के बालों का टूटना, वैक्सिंग या शेविंग करने, बहुत टाइट कपड़ पहनने से भी बालतोड़ होने का खतरा होता है. कभी कभी ज्यादा वजन और कुछ दवाएं भी बालतोड़ का कारण बन जाती हैं.

बालतोड़ के लक्षण (Symptoms of boil )

  • स्किन पर छोटे आकार के फोड़े या फुंसी होना
  • फोड़े में पस पड़ना
  • स्किन पर जगह जगह फोड़े होना
  • थकान और बुखार होना
  • फोड़े के आसपास स्किन का लाल होना और वहां खुजली होना

बालतोड़ का घरेलू उपचार( Home remedies for Boil)

 डॉक्टर बालतोड़ का इलाज करने के लिए फोड़े में चीरा लगाकर पस निकाल देते हैं और एंटीबायोटिक्स देते हैं. बालतोड़ के लिए कुछ घरेलू उपाय भी काम आ सकते हैं.

हल्दी

बालतोड़ वाली जगह पर हल्दी के लेप से फायदा हो सकता हैङ एंटी बैक्टेरियल गुणों के कारण हल्दी बालतोड़ में फायदा करता है.

प्याज

प्याज को काटकर बालतोड़ के फोड़े पर बांधकर रखने से भी बालतोड़ ठीके हो सकता है. प्याज एंटी बैक्टेरियल गुणों से भरपूर होता है और यह बैक्टेरियल इंफेक्शन को दूर कर देता है.

Photo Credit: iStock

एलोवेरा

एलोवरा के ताजे जेल को बालतोड़ के फोड़े पर लगाने से भी फायदा होता है. इसमें मौजूद एंटी बैक्टेरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बैक्टेरिया इंफेक्शन को ठीक करने का काम करते हैं.

बालतोड़ से बचाव( Prevention From Boil)

स्किन की साफ सफाई पर ध्यान देने, टाइट कपड़े और गंदे पहनने से बचने और वैक्सिंग और शेविंग के लिए साफ रेजर का यूज करने से बालतोड़ से बचा जा सकता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'
Topics mentioned in this article