Sadhguru parenting tips : हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे को वह सब मिले जो उन्हें नहीं मिला और इसके लिए वह ना सिर्फ जी तोड़ मेहनत करते हैं, बल्कि अपने अंदर कुछ बदलाव भी करते हैं. बच्चों को परवरिश देने के लिए माता-पिता को बहुत सारी चीज छोड़नी पड़ती है, ताकि उनके बच्चों पर बुरा असर न पड़े. ऐसे में मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु बताते हैं कि वाइफ की प्रेगनेंसी के वक्त से ही एक हस्बैंड को अपने अंदर किन चीजों का बदलाव करना चाहिए, ताकि प्रेग्नेंट वाइफ और आने वाले बच्चे पर बुरा असर न पड़े.
बहुत ज्यादा नींबू पानी पीना भी हो सकता है नुकसानदायक, जानिए कितनी मात्रा में करना चाहिए Lemon Water का सेवनसद्गुरु की मानें ये बातें तो बच्चे पर पड़ेगा अच्छा असर
नेगेटिविटी से दूर रहे
सद्गुरु कहते हैं कि अगर आप अच्छे पेरेंट्स बनना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके बच्चे पॉजिटिव माहौल में पले-बढ़े, तो आपको अपने अंदर से नेगेटिविटी को दूर करना होगा. अपने दिमाग से नेगेटिव विचारों को निकाल दें और एक रिलैक्स और पॉजिटिव अप्रोच के साथ अपने बच्चों की परवरिश करने की कोशिश करें.
बुरी चीजों को कहें ना
आपने बच्चा होने से पहले जो कुछ भी गलत चीज की है, उसे छोड़ दें. कहते हैं कि मां-बाप जो करते हैं उसका असर बच्चों पर पड़ता है, ऐसे में आपको उन सारी बुरी चीजों को छोड़ देना चाहिए जो आपके बच्चों को कहीं ना कहीं इफेक्ट करेगी.
फैमिली को टाइम दें
जब आपकी वाइफ प्रेगनेंट हो इस समय से हस्बैंड को अपने अंदर यह बदलाव जरूर करना चाहिए कि वह अपनी प्रेगनेंट वाइफ और होने वाले बच्चों के लिए समय निकालें और डिलीवरी के बाद भी वह ऐसा करना ना छोड़ें, इससे फैमिली के बीच में एक अच्छा बॉन्ड बना रहता है और बच्चों में भी यह हैबिट आती है.
वाइफ और बच्चे की तारीफ करें
सद्गुरु बताते हैं कि अपने घर वालों की तारीफ समय-समय पर करते रहें, अगर किसी से कोई गलती होती भी है तो उसे प्यार से समझाएं और छोटी-छोटी उपलब्धियां पर उनकी सराहना करें.
दूसरों से तुलना ना करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका परिवार हमेशा हंसी-खुशी के साथ रहे, तो कभी भी अपनी फैमिली, अपने बच्चे, अपनी बीवी की तुलना अपने भाई-बहन, दोस्तों या अन्य लोगों से करना बंद कर दें, क्योंकि ऐसा करने से वाइफ और बच्चों के आत्मविश्वास पर बुरा असर पड़ता है और उनका आत्मविश्वास डगमगा भी सकता है.