Oils For Hair Growth: गंजेपन को आसानी से दूर कर देंगे ये हेयर ऑयल, हर दुकान पर आसानी से मिल जाएंगे आपको

Baal lambe karne wala tel : आज हम आपको कुछ तेलों के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप बालों को लंबा कर सकते हैं और अगर गंजेपन की समस्या हो रही है तो वो भी दूर हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Oil for hair growth : बाल झड़ना रोकने वाले तेल ये हैं.

Hair Oil For Hair Growth : बाल झड़ना अब एक आम समस्या बन चुकी है. हर किसी के बाल थोड़े बहुत झड़ते ही हैं, मगर जब बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने (Hair Fall) लगे तो ये परेशानी की वजह बन जाती है. ज्यादा बाल झड़ने की वजह से गंजेपन (Baldness) तक की समस्या हो सकती है. अगर इस बाल झड़ने की समस्या को समय से ना रोका जाए तो कई परेशानियां हो जाती हैं. शरीर की तरह बालों को भी पोषक तत्वों की जरुरत होती है. जो इसे मजबूत बनाने में मदद करते हैं. बालों के लिए तेल लगाना बहुत जरूरी होता है. ये स्कैल्प (Scalp) को साफ करने के साथ पोषण भी देते हैं जिसकी मदद से हेयर ग्रोथ बढ़ती है. आज हम आपको कुछ तेलों के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप बालों को लंबा कर सकते हैं और अगर गंजेपन की समस्या हो रही है तो वो भी दूर हो जाएगी.

घर में घुसते ही फ्रिज पर रख देते हैं बैग, चाबी और बाकी सामान, तो यहां जान लें कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं आप

रोजमेरी ऑयल


बालों के लिए रोजमेरी ऑयल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इस तेल से स्कैल्प पर मसाज करें, जिससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं. ये तेल आसानी से बाजार में मिल जाता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 4-5 बूदें रोजमेरी ऑयल की लें और इसे नारियल के तेल में मिला लें. उसके बाद एलोवेरा जेल की कुछ बूंदे मिला लें. अब इस तेल को बालों पर लगा लें.

Advertisement



ऑलिव ऑयल


ऑलिव ऑयल में विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ये पोषक तत्व बालों की जड़ों में जाकर उन्हें ठीक करते हैं. ऑलिव ऑयल गंजेपन को तो दूर करता ही है साथ ही डैंड्रफ की समस्या को भी ठीक करता है. इससे बालों की ड्राईनेस भी कम होती है. जिससे स्कैल्प हेल्दी रहता है.

Advertisement



बादाम का तेल
बादाम के तेल में विटामिन बी7 और ई होते हैं. जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं और बाहरी गंदगी से बचाने में मदद करते हैं. बादाम का तेल हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए बादाम के तेल में सरसों के तेल की बूंदे मिला लें. उसके बाद बालों पर इसे लगाएं. इससे हेयर फॉल भी कम हो जाएगा और आपके बाल हेल्दी भी हो जाएंगे.

Advertisement

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article