Advertisement

बाल झड़ते ही जा रहे हैं तो बंद कर दें शैंपू, आंवला, एलोवेरा और अलसी से बनाएं होममेड हेयर वॉशर

Home Remedies for hair fall: बालों के झड़ने से लगभग सभी परेशान हैं. इसके लिए आप अपने घर पर सबसे असरदार और आसान शैंपू बना सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Hair Fall Home Remedies: बालों का झड़ना रोकने के लिए घर पर बनाएं ये खास शैंपू.

अंकित श्वेताभ: आज की बदलती लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना (Hair fall)  किसी संक्रमण की तरह आम बीमारी बन चुकी है. हर 10 में से 9 व्यक्ति हेयर फॉल से परेशान हैं. इसे रोकना भी बहुत जरूरी है. ऐसे में लोग हड़बड़ी में गड़बड़ी कर देते हैं और बाजार से बिना सोचे शैंपू (Anti hair fall shampoo) लाकर लगाना शुरू कर देते हैं. इससे बालों को और भी नुक्सान पहुंच सकता है. इनमें बहुत सारे केमिकल मिले होते हैं. ऐसे में आप अपने घर पर आसानी से शैंपू  (Homemade Shampoo) बना सकते हैं. ये केमिकल फ्री भी है और 100% असरदार भी है.

ऐसे बनाएं घर पर शैंपू | Make Shampoo at home like this

जरूरी सामग्री

सोपनट पाउडर - 100 ग्राम
आंवला पाउडर - 100 ग्राम
शिकाकाई पाउडर - 100 ग्राम
एलोवेरा जेल - ताजा 1 कप
गुड़हल पत्तों का पेस्ट - 20-25 पत्तों का
मुल्तानी मिट्टी पाउडर - 3 चम्मच
अलसी के बीज का पाउडर - 3 चम्मच
मेथी दाने का पाउडर - 2 चम्मच 

नेचुरल शैंपू बनाने का तरीका
  • सबसे पहले सोपनट, आंवला और शिकाकाई पाउडर को 4 से 5 घंटे के लिए पानी में डालकर छोड़ दें. 

  • इसके बाद पानी को छानकर अलग करके हटा लें. फिर तीनों के पेस्ट को एक बड़े बर्तन में लें. 

  • इस पेस्ट में पानी डालकर थोड़ा उबाल लें. 

  • अब इसके उबलते समय ही गुड़हल के पत्तों का पेस्ट ऐड करें. 

  • इसके बाद अलसी और मेथी पाउडर और एलोवेरा जेल को भी मिलाएं.

  • अब इस मिक्स को लगभग 8 से 10 मिनट के लिए अच्छी तरह पका लें.

  • जरूरत के हिसाब से इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालकर और 5 से 10 मिनट के लिए पकाएं. 

  • पकने के बाद आंच को बंद करके बर्तन उसी पर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. बाद में इसे किसी बोतल में खाली कर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: