बालों की लंबाई न बढ़ने से हैं परेशान तो नारियल के तेल के साथ करें इस फल का इस्तेमाल, फिर लंबे होने लगेंगे बाल

Hair Growth Oil : दादी-नानी के नुस्खे आपके बालों की काया पलटने का माद्दा रखते हैं. इन नुस्खों को आजमाकर आप अपने कमर तक लंबे बाल रखने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन नुस्खों को....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Growth Tips : बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय.

Home remedies for hair growth : हर किसी महिला की खूबसूरती में उसके लंबे व आकर्षक बालों (Hair)  का योगदान होता है यही वजह है कि हर एक लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और आकर्षक हों. जिससे उनका व्यक्तित्व और निखरे. लेकिन कई बार बालों की हेल्थ खराब होने के चलते उनकी ये चाहत पूरी नहीं हो पाती. बालों के हेल्दी न होने के चलते वो कमजोर होकर टूटने लगते हैं. वहीं सिर व बालों में ड्राइनेस होने के चलते उनकी लंबाई भी बुरी तरह प्रभावित होती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप उन नुस्खों (home remedies for hair growth) की मदद ले सकते हैं जो भारतीय महिलाएं वर्षों से आजमाती (Hair Growth Oil)  आ रही हैं. दादी-नानी के नुस्खे आपके बालों की काया पलटने का माद्दा रखते हैं. इन नुस्खों को आजमाकर आप अपने कमर तक लंबे बाल रखने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन नुस्खों को....

गर्मी में जूतों से आ रही है बदबू तो इन 2 चीज में से कोई एक रख लें, फिर कभी नहीं आएगी बैड स्मैल

नारियल का तेल बालों के लिए एक टॉनिक के जैसे काम करता है. यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी कंडीशनिंग भी करता है. यह बालों की जड़ों तक जाकर उनकी समस्याओं को दूर करता है और उन्हें हेल्दी बनाता है. नारियल के तेल के जैसे ही आंवला भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ऐसे में नारियल के तेल के साथ आंवले का उपयोग करने से बालों की सुंदरता में चार चांद लगाया जा सकता है. नारियल के तेल में आंवले का चूर्ण (पाउडर) मिलाकर लगाने से बाल पहले के मुकाबले मजबूत, काले और घने हो जाते हैं. आइए जानते हैं इसे बालों पर कैसे लगाना चाहिए...

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले 4 से 5 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच आंवले का पाउडर मिलाएं. ध्यान रहे यदि आपके बाल लंबे हैं तो इसमें आप थोड़ा और नारियल का तेल ऐड कर सकते हैं.
  • फिर इस मिश्रण को एक पैन में लेकर गैस पर 5 मिनट के लिए पकाएं। जब मिश्रण अच्छी से पक जाए तो उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें.
  • इसके बाद आप इस तेल से अपने बालों की जड़ों और पूरे स्कैल्प की कम से कम 10 मिनट तक मालिश करें.
  • 1 से 2 घंटे तक इसे बालों पर लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Portugal तक फैला Lawrence Bishnoi Gang का खौफ! Romi King ने NDTV को बताई दर्द-ए-दास्तां
Topics mentioned in this article