Ayushmann Khurrana Fitness Routine : चाहते हैं आयुष्मान खुराना जैसी फिटनेस, तो फॉलो करें उनकी तरह डिफरेंट वर्क आउट प्लान

Ayushmann Khurrana Fitness Tips : बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्मान खुराना का ये मानना है कि अगर आपके पास समय कम है और पूरा प्लान फॉलो नहीं कर सकते तो भी कुछ खास एक्सरसाइजेस के जरिए खुद को फिट रखा जा सकता है. आप भी अगर आयुष्मान की तरह फिट रहना चाहते हैं तो उनके फिटनेस प्लान को फॉलो कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ayushmann Khurrana Fitness : आयुष्मान की तरह फिट रहना चाहते हैं तो उनके फिटनेस प्लान को फॉलो कर सकते हैं.
नई द‍िल्‍ली:

Ayushmann Khurrana Fitness : अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के साथ ही आयुष्मान खुराना अपनी फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. आयुष्मान जब भी स्क्रीन पर नजर आते हैं लोग उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं थकते. आयुष्मान एक फिटनेस फ्रीक हैं और वे अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए बड़ी ही मेहनत करते हैं. आयुष्मान का ये भी मानना है कि अगर आपके पास समय कम है और पूरा प्लान फॉलो नहीं कर सकते तो भी कुछ खास एक्सरसाइजेस के जरिए खुद को फिट रखा जा सकता है.  क्या आप जानना चाहते हैं कि आयुष्मान की इतनी शानदार बॉडी और फिटनेस का राज क्या है, आप भी अगर आयुष्मान की तरह फिट रहना चाहते हैं तो उनके फिटनेस प्लान को फॉलो कर सकते हैं.

रनिंग

 रनिंग अधिक से अधिक कैलोरी बर्न करने का सबसे आसान फार्मूला है.आयुष्मान भी रोजाना रनिंग किया करते हैं, उनका मानना है कि इससे पैर के साथ-साथ हाथों और शरीर के दूसरी मसल्स को टोन करने में मदद मिलती है. सुबह के वक्त ही नहीं जब भी समय मिले आयुष्मान रनिंग करना पसंद करते हैं.

योग

 आप अपने दिन की शुरुआत योग से कर सकते हैं, आयुष्मान भी कुछ ऐसा ही करते हैं. आयुष्मान मानते हैं कि योग करने से शरीर लचीला यानी कि फ्लेक्सिबल बना रहता है. योग से मन की शांति भी मिलती है. ये मन के विचारों को नियंत्रित रखता है और शरीर को सुडौल बनाता है.

रस्सी कूद यानि स्किपिंग

 रस्सी कूद यानी रोप जंपिंग आयुष्मान की पसंदीदा एक्सरसाइज में से एक है. रस्सी कूद को एक अच्छी कार्डियो एक्सरसाइज माना जाता है. यह हार्ट और स्ट्रेंथ के लिए तो अच्छा है ही, इसे करने से शरीर की ऊर्जा और क्षमता भी बढ़ती है. इसे करने से काफी कैलोरी बर्न की जा सकती है.

Advertisement

वेटलिफ्टिंग

 ऊपर बताई गई एक्सरसाइज के साथ ही आयुष्मान वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी करते हैं. उनका मानना है कि आपको फिट बॉडी चाहिए तो वेट लिफ्टिंग जरूर करें. शुरुआत में कम वजन उठाना चाहिए, फिर धीरे-धीरे वजन बढ़ाएं. इससे मसल्स टोन होती हैं और शरीर आकर्षक दिखने लगता है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?