Avneet Kaur स्विमसूट में आ रही हैं नजर, गर्मियों के लिए हैं एकदम परफेक्ट अवनीत के ये स्टाइलिश लुक्स

Avneet Kaur Looks: एक बार फिर अवनीत अपने लुक्स से सभी के दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं. कभी रेड तो कभी ब्लू ड्रेस में अवनीत के आउटफिट्स देखने लायक हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Avneet Kaur हाल ही में इस स्टाइलिश ब्लू स्विमसूट में नजर आईं. 

Avneet Kaur Looks: एक्ट्रेस अवनीत कौर यूं तो एक से बढ़कर एक लुक्स में अक्सर ही नजर आती हैं लेकिन उनकी हालिया पोस्ट की गई तस्वीरों में वे पहले से कई ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही हैं. जॉर्जिया में वेकेशंस का आनंद ले रहीं अवनीत इन तस्वीरों में ब्लू आउटफिट पहनें दिख रही हैं. इस ब्लू स्विमसूट में साफ देखा जा सकता है कि अवनीत (Avneet Kaur) ने समुद्र की लहरों का आनंद उठाने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी अपनी फैशन सेंस दिखाने के लिए इस आउटफिट को चुना है. इस आउटफिट के साथ अवनीत ने प्रिंटेड सारंग चुना है, वहीं वे हाथों में ब्लू हैट लिए भी नजर आ रही हैं. मेकअप में चेरी लिप्स और गुलाबी ब्लश के साथ अवनीत ने अपना लुक पूरा किया है. 


अवनीत का ऑरेंज स्विमसूट (Orange Swimsuit) लुक भी कुछ कम कमाल का नहीं है. ऑरेंज स्ट्राइप्स वाली इस मोनोकिनी के साथ अवनीत ने कमर पर सारंग बांधा हुआ है जिसपर उनकी मिनीमल एक्सेसरीज इस लुक को पूरा कर रही हैं. अवनीत के मेकअप की बात करें तो इसमें रेड की बहुलता साफ देखी जा सकती है. रेड लिप्स और नेलपेंट के साथ मेसी लेकिन फ्रंट से स्लीक बन लुक अवनीत पर बेहद फब रहा है. 


इस लुक को अवनीत का सबसे हटकर लुक भी कहा जा सकता है. पिंक कलर की इस बॉडीकोन ड्रेस के साथ अवनीत ने पिंक ब्रेडेड हेयरस्टाइल को चुना है. स्ट्राइप्स वाली इस ड्रेस के साथ अवनीत कमर पर बेल्ट लगाए भी नजर आ रही हैं. मेकअप में एकबार फिर अवनीत ब्लश, हाइलाइटर और पिंक लिपस्टिक लगाए दिख रही हैं. 

Advertisement


अवनीत की फैशन चॉइसेस बेसिक से बहुकत हटकर हैं. वे ज्यादातर ऐसे लुक्स चुनती हैं जो सीधा रेड कार्पेट पर पहने जा सकें, जैसे कि अवनीत का ये लुक है जिसमें वे स्टाइलिश रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस रेड बैकलेस बॉडीकोन ड्रेस के साथ अवनीत ने स्नेक प्रिंट (Snake Print) की हील्स को चुना है, साथ ही अपने मेकअप को रेड और शिम्मरी रखा है. बालों को लो स्लीक बन के साथ बांधकर अवनीत ने अपने इस ग्लैम लुक को पूरा किया. 

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा

Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: मोदी ने देश और दुनिया को क्या संदेश दिया? | GST Reforms | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article