Avneet Kaur का हरे रंग का लहंगा है बेहद खूबसूरत, आप भी करें इस फेस्टिव सीजन ट्राई

Avneet kaur ​instagram: एक्ट्रेस आए दिन अपने एक से बढ़कर एक लुक्स के साथ इंस्टाग्राम पर आती हैं जिसको देखकर उनके फैंस तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाते हैं. उनका ट्रेडिशनल अवतार हो या मॉडर्न सबमें वह बहुत खूबसूरत लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Avneet Kaur हरे रंग के लहंगा चोली में बहुत खूबसूरत लगती हैं.

Avneet kaur lehenga : अवनीत कौर ने बहुत ही कम उम्र में बुलंदियों को छू लिया है. वह एक्टिंग से लेकर मॉडलिंग तक में अपनी धाक जमा रही हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने एक से बढ़कर एक लुक्स के साथ इंस्टाग्राम पर (Avneet kaur instagram) आती हैं जिसको देखकर उनके फैंस तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाते हैं. उनका ट्रेडिशनल अवतार हो या मॉडर्न सबमें वह बहुत खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में उन्होंने हरे रंग के लहंगे में फोटो साझा की है जिसे देखकर हर कोई ताऱीफ कर रहा है.

अवनीत कौर ने अरियाना कोचर के द्वारा डिजाइन किया हुआ हरे रंग का लहंगा पहना हुआ जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. 

अवनीत ने हरे रंग के लहंगा चोली के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है. फोटोशूट के लिए अवनीत ने एक से बढ़कर एक पोज दिया हुआ है. अपने इस आउटफिट के साथ अवनीत ने सेंटर पार्टिशन करके लोअर बन बनाया हुआ है. जो उनको एक ट्रेडिशनल लुक दे रहा है. 

वहीं, मेकअप की बात करें तो अवनीत ने स्मोकी आईज से आंखो को सजाया है और होंठो को पीच पिंक के साथ. एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल एक्सेसरीज के साथ लुक को कंप्लीट किया हुआ है. यह फोटो साझा करते हुए अवनीत ने लिखा है, 'बस एक और रॉयल लुक'.

अवनीत कौर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में अपने शानदार डांस मूव्स के साथ पर्दे पर शुरुआत की. इसके बाद उन्हें कई टीवी शो में देखा जा चुका है. उन्होंने अलादीन में यास्मीन के रूप में अपने काम से प्रसिद्धि पाई.

काजोल और रानी मुखर्जी खूबसूरत साड़ी में दुर्गा पंडाल पहुंचीं

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav पर अत्याचार? IRCTC Scam पर Congress नेता Akhilesh Singh का बड़ा बयान | Lalu Yadav News
Topics mentioned in this article