Avneet Kaur Outfits: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर सिर्फ 20 साल की हैं लेकिन फैशन के मामले में वे अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ सकती हैं. इस वीडियो में अवनीत ने कैजुअल ब्लू जींस के साथ ब्राइट पिंक टॉप पहना है जिसके स्लीव्स बलून डिजाइन में हैं. ये क्रॉप टॉप बेहद ट्रेंडी है जिसपर ये हाई वेस्ट जींस उनकी ( Avneet Kaur) बॉडी को कोम्प्लीमेंट कर रही है. अवनीत ने बेहद संजीदा हेयरस्टाइल रखते हुए लाइट मेकअप किया हुआ है.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर अवनीत ( Avneet Kaur) ने ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश फोटो अपलोड की थी. इस ऑफ शॉल्डर ड्रेस के स्लीव्स और फ्रंट पर डिटेलिंग हो रखी है. अवनीत ने अपने खुले बालों को एक तरफ किया हुआ है. इस लुक को कंप्लीट करते हुए उनके एंकल बूट्स किसी फैशन स्टेटमेंट से कम नहीं हैं.
कैजुअल आउटफिट्स में स्टाइल का तड़का कैसे लगाया जाए ये अवनीत ( Avneet Kaur) के इस लुक से पता चलता है. ओपन बैक वाला ये ग्रे टॉप अवनीत ने वाइट कार्गो जींस के साथ पहना है. उसपर बोल्ड आई मेकअप और रेड लिपस्टिक रही सही हर कसर पूरी कर रहे हैं. स्टेटमेंट पर्ल बैग के साथ ये लुक डेट पर पहनने के लिए परफेक्ट है.
किसी कॉकटेल पार्टी में या क्लासी कैफे ही क्यों ना जाना हो इस रेड स्मोक्ड ड्रेस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. अवनीत ( Avneet Kaur) की ये रेड मिनी ड्रेस परफेक्शन का जीता जागता रूप लग रही है. हाई हील्स के साथ रेड लिप्स और बोल्ड आई मेकअप से अवनीत ने इस लुक को पूरा किया है.