Avneet Kaur ब्लैक मोनोकिनी में आईं नजर, किसी दीवा से नहीं लग रहीं कम

Avneet Kaur जितनी अपनी वीडियोज के लिए मशहूर हैं उतना ही अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Avneet Kaur गोवा में अपनी ब्लैक मोनोकिनी से दिल जीततीं आ रही हैं नजर
नई दिल्ली:

Avneet Kaur Outfits: अलादिन एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर खासा मशहूर हैं. अवनीत ने टिक-टोक से ज्यादा से ज्यादा फैंस तक अपनी पहचान बनाई थी और टिक-टोक ही था जिसके बाद अवनीत के लुक्स अपग्रेड होना शुरू हुए थे. वर्तमान की बात करें तो वे युवाओं के बीच एक स्टाइल आइकन हैं. अवनीत अपने इंस्टाग्राम पर हालिया शेयर किए पोस्ट में ब्लैक मोनोकिनी में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ही नेट का सारंग बांधा हुआ है. इस मोनोकिनी की नेकलाइन डीप है जो इसे बेहद बोल्ड लुक दे रही है. अवनीत (Avneet Kaur) के वैवी बाल और हल्का मेकअप पूरे लुक को फ्रेश और ड्रीमी लुक दे रहा है. साफ है कि अवनीत पर गोवा का असर छाया हुआ है.

मानें या ना मानें लेकिन जेन-ज़ी फैशन के मामले में मिलेनियल्स को पीछे छोड़ने की दौड़ में है और अवनीत इसमें बहुत आगे हैं. अवनीत (Avneet Kaur)  अपने ऐसे ही एक और पोस्ट में ऑरेंज बॉडीकोन ड्रेस में दिख रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने खुले स्ट्रेट बाल रखे हैं. हाथों में एक्सेसरीज और परफेक्ट मेनिक्योर्ड नेल्स पूरे लुक को और बेहतर बना रहे हैं.  

अवनीत (Avneet Kaur) की ये पीच बॉडीकोन ड्रेस भी उनके स्टाइलिश कलेक्शन का एक हिस्सा है. इस पीच बॉडीकोन ड्रेस पर फ्रंट में डिटेलिंग हो रखी है. खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ ये पूरा लुक किसी डेट नाइट के लिए परफेक्ट है. अवनीत ने वाइट बैग और सैंडल्स के साथ इस पूरे लुक को कंप्लीट किया है.

Advertisement

इस चेक्ड शर्ट ड्रेस के साथ बूट्स और हाफ बन से अवनीत ने इस पूरे आउटफिट को कैजुअल लुक दिया है. स्लिंग बैग और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पोज देतीं अवनीत का ये पूरा लुक कालेज जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है.

Advertisement

कलर ब्लौकिंग आउटफिट्स पहनना और उसमें परफेक्ट लगना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन, अवनीत (Avneet Kaur)  इस लुक के साथ भी पूरा न्याय करती नजर आ रही हैं. इस महरून शॉर्ट स्कर्ट के साथ अवनीत ने वाइट और पिंक क्रॉप स्वेटर पहना हुआ है. इस लुक को पूरा करते हुए उन्होंने वाइट स्लिंग बैग कैरी किया है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra में भारी बारिश का कहर, कई फसलें बर्बाद, नांदेड़ में बाढ़ से हाहाकार, Orange Alert जारी
Topics mentioned in this article