AR Rahman की बेटी खातीजा का हुआ निकाह, देखिए पहले Khatija किस अंदाज में रहती थीं, ये हैं उनके अनसीन Viral Photos

AR Rahman ने हाल ही में अपनी बेटी खातीजा के निकाह की तस्वीरें शेयर की हैं. देखिए, खातीजा की कुछ अनदेखी तस्वीरें यहां.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
AR Rahman daughter : Khatija Rahman के रियासदिन शेख मोहम्मद के साथ निकाह की फोटोज.

Khatija rahman marriage : हाल ही में लेजेंडरी म्यूजीशियन ए आर रहमान की बेटी खातीजा रहमान (Khatija Rahman) का निकाह इंजीनियर रियासदिन शेख मोहम्मद के साथ हुआ है. ग्रामी और ऑस्कर जीत चुके ए आर रहमान ने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी खुशी जगजाहिर की. खातीजा और रियासदीन की बीते दिसंबर सगाई हुई थी जिसके बाद अब मई में दोनों ने निकाह किया है. इन तस्वीरों में खातीजा और उनके शौहर फेडेड सफेद लिबास में नजर आ रहे हैं. ए आर रहमान के विषय में सभी बहुत कुछ जानते हैं लेकिन खातीजा की जिंदगी से कम ही लोग वाकिफ हैं. खातीजा बुरके में रहना पसंद करती हैं जिसका जिक्र खुद खातिजा (khatija rahman photo) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट पर किया था. यही कारण है कि बीते कुछ सालों से खातीजा का चेहरा किसी ने नहीं देखा है.

खातीजा का जन्म 29 दिसंबर के दिन हुआ था और पिछले साल 29 दिसंबर के दिन ही उनकी और रियासदीन की सगाई हुई थी. खातीजा को संगीत, आर्ट और जिंदगी पर बात करना पसंद है. वे अपनी आवाज उठाती हुई भी अक्सर दिखाई देती हैं. वहीं, खातीजा के शौहर रियासदीन शैख मोहम्मद एंट्रप्रिनियोर और विजकिड इंजीनियर यानी ऑडियो इंजीनियर हैं. 


खातीजा को अपने पिता की ही तरह संगीत से प्यार है और रोबोट फिल्म से वे अपना सिंगिग डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने एस पी बालासुब्रमण्यम और एस शंकर के साथ भी काम किया है. बता दें कि वे खातीजा ही थीं जिन्होंने फिल्म मिमी में रॉक ए बेबी ट्रैक गाया था. वहीं, रियासदीन कॉन्सर्ट्स में साउंड कंसोल से म्यूजिक मिक्स करते हैं और ए आर रहमान के साथ भी शोज कर चुके हैं. अमित त्रिवेदी और बेनी दयाल के साथ भी रियासदीन काम कर चुके हैं. 

Advertisement

इस फोटो को खातीजा की बहन रहीमा ने शेयर किया था. 

ए आर रहमान की मां और खातीजा की दादी इस फोटो में खातिजा को गोद में लिए बैठी हैं. 

Advertisement

थलाइवा रजनीकांत के साथ दिख रही यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि खातीजा है. खातीजा के साथ खिंची बचपन की इस तस्वीर को बड़े गर्व के साथ ए आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया.  

Advertisement

फ्लोरल जंपसूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं श्रद्धा कपूर

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra: Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर Prashant Kishor ने ली चुटकी
Topics mentioned in this article