अंकित श्वेताभ: आज के समय में रिलेशनशिप के मायने (Meaning of relationship) बदलते जा रहे हैं. आज से 20 साल पहले जिस तरह से किसी पति-पत्नी के बीच रिश्ता होता था, आज के समय में वो उतना अधिक ठोस नजर नहीं आता हैं. आजकल के रिलेशन्स में विश्वास और प्यार (Lack of trust and love) की कहीं ना कहीं कमी नजर आती हैं. यही कारण है कि कपल्स छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई कर लेते हैं. ऐसे में रिलेशनशिप मेंटेनेंस का एक नया कॉन्सेप्ट (Concept of Relationship Maintenance) आजकल चल रहा हैं. इसमें किसी रिश्ते में गैप आने से पहले ही उसे कुछ उपाय करके बचा लिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे मजबूत बना सकते हैं.
ऐसे बना सकते हैं अपने रिश्ते को स्टॉंग | How to Make your relationship Strong
सबका साथ जरूरीज्यादातर लोग सोचते हैं कि किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों पार्टनर्स का आपसी सपोर्ट ही काफी हैं. लेकिन रिसर्च इस विचार को गलत बताती हैं. बल्कि जिन रिश्तों को घर वालों और बाहर वालों का पूरा सपोर्ट होता हैं उनके अटूट होने की सबसे ज्यादा चांस रहती हैं. इसलिए सोशल सपोर्ट हर रिश्ते के लिए जरूरी है.
किसी रिश्ते के कमजोर होने या टूटने के पीछे की सबसे बड़ी वजह होती हैं एक-दूसरे पर कम भरोसा करना. शक करने से रिश्तों में दरार आ जाते हैं. अपने पार्टनर पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है. इससे आधी पेरशानी खूद ही हल हो जाती है.
अगर किसी रिलेशनशिप में कोई एक पार्टनर दूसरे से पूरी तरह खुला ना हो तो इससे भी रिश्ते में गैप आ सकती है. रिश्ते में एक-दूसरे से अच्छी तरह ओपन रहना और सारी बातें शेयर करना बहुत जरूरी है. इससे भरोसा भी बना रहता है और लड़ने की कोई वजह नहीं बचती हैं.
हर रिश्ते में एक-दूसरे को लेकर पॉजीटिव अपरोच रखना बहुत जरूरी है. निगेटिव सोचने से रिश्ते पर भी निगेटिव असर होता है. किसी एक पार्टनर के लो फिल करने पर दूसरे को उसको इमोशनली सपोर्ट करना चाहिए. इससे बॉन्ड मजबूत बनता है.
किसी के व्यक्तिगत विकास के लिए भी कम्यूनिकेशन स्किल सबसे जरूरी मानी जाती हैं. बातें करने से किसी विषय के बारे में आपकी समझ बढ़ती हैं और सोच का विस्तार होता है. अगर किसी रिलेशन में किसी चीज को लेकर बहस होता हैं तो निसर्च इसे अच्छा बताती हैं. ऐसे में दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे की उस चीज को लेकर पसंद या नापसंद के बारे में पता लगता हैं. और कहा ही जाता हैं कि हल्के-फिल्के नोक झोक हर रिश्ते का श्रृंगार होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.