शादी के बाद और भी खूबसूरत नजर आ रही हैं Ankita lokhande, ये हैं उनके 5 बेस्ट लुक

अंकिता लोखंडे जिनका हर स्टाइल लाजवाब है फिर भले ही वो साड़ी लुक हो या किसी रस्म अदायगी में उनका पारंपरिक अंदाज हो या फिर हबी के साथ नाइट वियर लुक हो. हर बार कमाल लग रही हैं अंकिता लोखंडे. चलिए देखते हैं उनके कुछ ऐसे ही लेटेस्ट लुक्स.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंकिता लोखंडे जिनका हर स्टाइल लाजवाब है फिर भले ही वो साड़ी लुक हो या किसी रस्म अदायगी में उनका पारंपरिक अंदाज हो.

छोटे पर्दे की अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने नए-नए स्टाइल से कहर बरपा रही हैं. कुछ ही दिन पहले अंकिता लोखंडे 7 फेरे लेकर विक्की जैन की दुल्हनिया बन चुकी हैं. इसके बाद से ही ये कपल हर रोज एक नया स्टाइल गोल दे रहा है. खासतौर से अंकिता लोखंडे जिनका हर स्टाइल लाजवाब है फिर भले ही वो साड़ी लुक हो या किसी रस्म अदायगी में उनका पारंपरिक अंदाज हो या फिर हबी के साथ नाइट वियर लुक हो. हर बार कमाल लग रही हैं अंकिता लोखंडे. चलिए देखते हैं उनके कुछ ऐसे ही लेटेस्ट लुक्स.

मराठी मुलगी अंकिता

इस पीली साड़ी में अंकिता पूरी तरह मराठी मुलगी नजर आ रही हैं. नेकलेस और इयररिंग्स तो हैं ही कमाल. नाक में पहनी जड़ाऊ नथ ने लुक को खूबसूरती से पूरा किया है. माथे पर सजी चांद सी बिंदिया भी इस ट्रेडिशनल लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही है. पीली साड़ी के साथ अंकिता ने हरी हरी चूड़ियां पहनी हैं. साड़ी की बॉर्डर से मैच करता लाल दुपट्टा लिया है. ये कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन भी लाजवाब लग रहा है.

Advertisement

साड़ी में मॉर्डन लुक

ट्रेडिशनल साड़ी के बाद अंकिता का साड़ी में मॉर्डन लुक भी देखिए. अंकिता अपने पति के साथ एक रोमांटिक पोज में हैं. ग्रीन पट्टेदार साड़ी पर गुलाबी फूलों की नक्काशीदार डिजाइन है. ब्लाउज प्लेन है लेकिन उसकी डीप नेक और स्लीवलेस स्टाइल अंकिता को दे रहा है मॉर्डन लुक. हाथ में सिंगल कड़ा और मंगलसूत्र के साथ अंकिता ने कम से कम मेकअप के साथ लुक पूरा किया है.

Advertisement

Advertisement

पारंपरिक अंदाज में रस्म अदायगी

अब एक बार फिर बारी है पारंपरिक अंदाज की. जब शादी के बाद पहली बार हो ससुराल में एंट्री तो अंकिता का ये लुक बेस्ट लगता है. गोल्डन बॉर्डर वाली इंक ब्लू कलर की साड़ी में अंकिता का गोरा रंग और निखरा हुआ नजर आ रहा है. सिंदूर से भरी मांग, चूड़ियों से भरी कलाई और सिर पर पल्लू में नई दुल्हन का ससुराल में गर्मजोशी से स्वागत हुआ.

Advertisement

गुड नाईट वियर

अंकिता ने पति विक्की के साथ क्यूट सा जिफ वीडियो भी शेयर किया है. दोनों नाइट ड्रेस में हैं. अंकिता का नाइट ड्रेस भी खास है. जिस पर लिखा है मिसेज जैन, इसी तरह उनके पति के नाइट सूट पर लिखा है मिस्टर जैन. सैटिन के इस नाइट सूट के साथ अंकिता ने रैबिट ईयर वाला बैंड भी लगाया है. जो उनकी क्यूटनेस को और बढ़ा रहा है.

लाल छड़ी मैदान खड़ी

इस प्लेन रेड साड़ी में अंकिता का हुस्न देखकर आपको भी गुजरे दौर का यही गाना याद आएगा. और जुबां बस इतना ही कह सकेगी कि उफ... क्या बला की खूबसूरती है. प्लेन रेड साड़ी के साथ अंकिता ने सिक्विन वर्क वाला चमकीला रेड ब्लाउज कैरी किया है. गले में हैवी नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स हैं. इस प्लेन साड़ी को खास बनाती हैं बॉर्डर के पास डली हुई सिलवटें जो इसे एक अलग ही स्टाइल दे रही हैं.

Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: Boeing 737 के Cockpit से समझिए कैसे बंद हुआ Fuel Switch?