Anil Ambani की बहू कृशा शाह का कन्यादान उनकी बहन ने किया, जानें क्या महत्व बताया इसका Nriti Shah ने

Krisha Shah का कन्यादान उनकी बहन नृती शाह ने किया. देखिए क्या कहा नृती ने इस कन्यादान के बारे में और यह क्यों है उनके लिए इतना खास.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Nriti Shah ने किया अपनी छोटी बहन कृशा शाह का कन्यादान.
नई दिल्ली:

हाल ही में हुई अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) और कृशा शाह की शादी खूब चर्चा में रही. जहां एक तरफ कृशा शाह (Krisha Shah) के वैडिंग लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वहीं कृशा की बहन नृती का पोस्ट भी खासा सुर्खियां बटोर रहा है. असल में नृती शाह (Nriti Shah) ने अपने पोस्ट में इस बात का खुलासा किया कि पिता के ना होने के चलते उन्होंने अपनी छोटी बहन कृशा का कन्यादान किया है. नृती ने लिखा, “जिन लोगों को कन्या का दान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है उनके लिए इससे बढ़कर और कुछ नहीं होता है, माना जाता है कि यह दान माता-पिता के लिए स्वर्ग के रास्ते खोलता है. इसलिए हिन्दू धर्म में कन्या दान को सबसे बड़ा दान माना गया.”

नृती ने आगे लिखा कि उनके पिता की तरफ से यह सबसे महत्वपूर्ण तोहफा था जो उन्होंने नृती और करन को दिया. अनमोल को अपनी छोटी बहन देना उनके लिए काफी इमोश्नल भी था. नृती शाह ने कृशा का कन्यादान किया जिसे सचमुच एक अच्छा व लीक से हटकर कदम माना जा सकता है. उनकी खुशी का एक कारण यह भी था कि उन्हें फिर दोबारा शायद कन्यादान का मौका नहीं मिलेगा.

Advertisement

 कुछ समय पहले ही नृती ने अपने पिता के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए इस बात का जिक्र किया था कि अपने पिता को खोना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं था. इस दुख से वे अबतक नहीं निकली हैं लेकिन वक्त के साथ-साथ वे आगे बढ़ना सीख रही हैं.

Advertisement

शादी के अलावा कृशा और अनमोल की मेहंदी की रस्म की भी फोटो नृती ने शेयर की जिसमें वे पेस्टल ग्रे लहंगे में नजर आ रही हैं. नृती की खुशी उनकी तसवीरों से साफ झलक रही है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: बिहार में छठ की कैसी हैं तैयारियां? NDTV ने लिया जायजा | Special Report
Topics mentioned in this article