Ananya Pandey का रेड लुक है कमाल का, वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स

एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने रेड हॉट ड्रेस में परफेक्ट वैलेंटाइन डे लुक क्रिएट कर रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक प्रैक्टिकली सेलिब्रिटी वेलेंटाइन डे फैशन की परिभाषा है. आप भी अनन्या पांडे के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस वैलेंटाइन डे के लिए कुछ स्पेशल प्लान करने का वक्त आ गया है.

जनवरी का महीना अब खत्म होने को है और इसी के साथ प्यार का महीना फरवरी शुरू होने वाला है. हवाओं में घुले इश्क को महसूस करने और इस वैलेंटाइन डे के लिए कुछ स्पेशल प्लान करने का वक्त आ गया है. अपने स्पेशल वन के साथ आप कैंडल लाइट डिनर पर जा रहे हों या फिर सनसेट के समय यॉट की सवारी करने का प्लान हो आप इस दिन के लिए अपने स्पेशल लुक को लेकर प्लान करना न भूलें. एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने रेड हॉट ड्रेस में परफेक्ट वैलेंटाइन डे लुक क्रिएट कर रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक प्रैक्टिकली सेलिब्रिटी वैलेंटाइन डे फैशन की परिभाषा है.

रेड फुल स्लीव ड्रेस

अपनी फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में जुटीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे को हाल ही में रेड कलर की फुल स्लीव ड्रेस में देखा गया, जिसमें फ्लावर डिटेल्स ऐड किए गए हैं. नीचे की ओर से बिल्कुल फिट इस ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही हैं. रेड कलर की इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक प्वाइंटेड हील्स कैरी किया है. खुले बालों और स्मोकी आइज के साथ अनन्या पांडे ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. 

Advertisement

Advertisement

रेड हॉट गाउन

इसके पहले भी अनन्या पांडे को अपने फेवरेट रेड कलर में फ्लेमेंको गाउन पहने देखा गया था. रेड कलर की रफल्स वाली इस ड्रेस में अनन्या का अमेजिंग लुक नजर आया. हॉल्टर नेकलाइन, कटआउट डिटेल्स और बैंडेड वेस्ट वाली इस ड्रेस में एक्ट्रेस का कर्वी फिगर परफेक्टली फ्लॉन्ट हो रहा था. एक साइड से हाई स्लिट के साथ रफल्स वाली इस ड्रेस को पहने अनन्या पांडे ने  स्लीक बन, रेड लिप्स और स्ट्रैपी हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.

Advertisement

रेड कैजुअल लुक

Advertisement

अनन्या पांडे को लाल रंग से कितना गहरा लगाव है ये हम पहले भी देख चुके हैं. हाल में अपनी फेवरेट फ्रेंच फाइज का स्वाद चखती अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लेदर पैंट के साथ रेड ब्रालेट पहने नजर आई थीं. ओपेन हेयर और लूप ईयररिंग्स के साथ अनन्या पांडे ने अपने लुक को फिनिश किया.

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim