Ananya Panday के बिकिनी लुक्स हैं सबसे अलग, आप भी कर सकती हैं अपने वॉर्डरोब में शामिल

Ananya Panday के बिकिनी कलेक्शन की झलक आएदिन उनकी तस्वीरों में देखने को मिलती रहती है. ये लुक्स स्टाइलिश भी हैं और बोल्ड भी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ananya Panday बीच पर हवाओं का आनंद उठाते हुए
नई दिल्ली:

Ananya Panday Bikini Looks: 'बॉलीवुड में स्टुडेंट ऑफ द ईयर-2' से कदम रखने वाली अनन्या पांडे स्टाइल के मामले में भी आगे हैं. अपने इंस्टाग्राम पर वे एक से बढ़कर एक लुक की फोटो शेयर करती हैं. हाल फिलहाल वे बीच के किनारे धूप का आनंद ले रही हैं. अनन्या (Ananya Panday) इस फोटो में स्टाइलिश ब्लैक बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं. उन्होंने को-ऑर्ड फ्लेर्ड पैंट्स और श्रग भी पहना हुआ है. अपने पूरे आउटफिट को बोहो लुक देने के लिए अनन्या (Ananya Panday) ने बैंगल्स, चेन, बड़ी स्क्वेयर इयररिंग्स और रिंग्स पहनी हैं. बालों की हाई पोनी और काजल लगी आंखे पूरे लुक को बीची वाइब्स दे रही हैं. देखने पर बेहद कंफर्टेबल लगने वाला ये लुक किसी की भी पसंद आसाना से बन सकता है.

अनन्या अपने कई लुक्स से फैशन स्टेटमेंट देतीं नजर आती हैं, जैसे कि इस वाइट नेट आउटफिट को देख लीजिए. अनन्या का ये वाइट मोनोकिनी सबसे हटकर है. वी नेकलाइन की इस मोनोकिनी के ऊपर अनन्या (Ananya Panday) ने बड़ा से वाइट नेट पहना हुआ है. एक्सेसरीज में उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स और ब्रेसलेट को चुना है, वहीं, न्यूड लिपस्टिक और कोंटोरिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया है.

बीच पर या समुद्र पर जहाज में घूमते हुए किस तरह बिकिनी को स्टाइल करना चाहिए ये अनन्या से सीखना चाहिए. सूरज की किरणों के बीच इस पर्पल बिकिनी के साथ अनन्या ने बुना हुआ श्रग पहना हुआ है. बिना मेकअप उड़ते बालों वाली ये अनन्या की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है.

Advertisement

इस चेक्ड येलो बिकिनी को अनन्या ने मैचिंग शर्ट के साथ कैरी किया है. देखकर लगता है कि सबसे फंकी बिकिनी कलेक्शन अनन्या (Ananya Panday) के पास ही है. इस बिकिनी पर अनन्या ने एक्सरसरीज में सिर्फ ब्लैक सनग्सालेस पहने हैं और बालों को खुला रखा है.

Advertisement

ये तो मानना पड़ेगा कि अनन्या के बिकिनी लुक्स बेहद इंटरेस्टिंग और स्टाइलिश हैं. अगर आप भी बिकिनी बीच आडियाज़ की तलाश में हैं तो बेझिझक अनन्या से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: भारतीय कोच Sitanshu Kotak का बयान आया सामने, कही ये बात | Asia Cup 2025
Topics mentioned in this article