अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में फिटनेस ट्रैकर्स पर अट्रैक्टिव डील्स

अमेज़ॅन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल, इस सेल में आपक फिटबिट, एमआई, वनप्लस जैसे बड़े ब्रांड पर अट्रैक्टिव कीमत तो मिल ही रही है साथ ही बंपर डिस्काउंट भी मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अमेजन की सेल में फिटनेस ट्रैकर्स पर मिल रही है छूट

चाहें आप कुछ भी खाओं, कितनी भी नींद लो या कोई भी काम  करों, लेकिन आपकी फिटनेस सबसे ज्यादा जरूरी है. हर कोई फिट हरना चाहता है. हर कोई अपने हिसाब से अपनी सेहत का ध्यान रखता है. कुछ लोग सिर्फ एक्सरसाइज करते हैं और भूल जाते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने हर काम के रूटीन को अपने हाथ की कलाई पर बांध लेते हैं. जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं फिटनेस ट्रैकर्स बैंड्स की. फिटनेस ट्रैकर आपको फिट रखने का काम करता है अब आप सोचेंगे कि कैसे? क्योंकि ये हर वक्त आपको सचेत करता है कि आपको आपका रूटीन कैसा रखना चाहिए. साथ ही ये आपके कदम से लेकर आपके दिल की धड़कन तक की डिटेल रखता है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप वाकई अपनी सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं और फिटनेस ट्रैकर बैंड लेने का सोच रहे हैं तो अमेज़न का रुख करिए. यहां चल रही है अमेज़ॅन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल, इस सेल में आपक फिटबिट, एमआई, वनप्लस जैसे बड़े ब्रांड पर अट्रैक्टिव कीमत तो मिल ही रही है साथ ही बंपर डिस्काउंट भी मिल रहा है.

आप बजट की कीमतों पर अच्छी क्वालिटी के फिटनेस ट्रैकर्स बैंड खरीद सकते हैं.

1. Mi Smart Band Fitness Tracker

यह शाइनिंग और काले रंग का फिटनेस बैंड कई तरह के फिचर्स के साथ मिलता है. इसमें सिंगल मैट्रिक्स है, जो आपकी हर गतिविधि को ट्रैक करता है. इसमें 11 स्पोर्ट मोड हैं और ये वाटरप्रूफ भी है.

इसे आप 2499 रुपये में खरीद सकते हैं

2. Oppo Smart Band Fitness Tracker

ओप्पो का यह फिटनेस ट्रैकर आपको किसी भी समय ब्लड ऑक्सीजन सर्कुलेशन लेवल की जांच करने और मौजूदा फिजिकल कंडीशन को जानने की में मदद करता है. यह 12 प्रोफेशनल  वर्कआउट मोड में आता है.

Advertisement

इसे आप 1999 रुपये में खरीद सकते हैं

3. Fitbit Inspire Fitness Tracker

यह स्टाइलिश फिटनेस ट्रैकर आपकी दिनभर की गतिविधियों का जायज़ा लेता है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 5 दिन तक की बैटरी लाइफ है.

Advertisement

इसे आप 5990 रुपये में खरीद सकते हैं

4. OnePlus Smart Band Fitness Tracker

यह फिटनेस ट्रैकर आपके सोते समय भी ब्लड ऑक्सीजन के लेवल का ध्यान रखता है. साथ ही धूल और पानी दोनों इस पर बेअसर है.

Advertisement

इसे आप 2199 रुपये में खरीद सकते हैं

5. Shoptoshop Smart Band Fitness Tracker

इसमें 4 अलग-अलग ऑपरेशन इंटरफेस होते हैं. आप इसके OLED डिस्प्ले या एप पर अपना डेली रूटीन और समय की जांच कर सकते हैं.

Advertisement

इसे आप 525 रुपये में खरीद सकते हैं

6. Teconica Smart Band Fitness Tracker

यह फिटनेस बैंड ब्लूटूथ और हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी रिकॉर्डर, स्लीप मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, कॉल नोटिफिकेशन और कई अन्य फीचर्स के साथ आता है.

इसे आप 499 रुपये में खरीद सकते हैं

7. GOQii Smart Vital Fitness Tracker

इस फिटनेस ट्रैकर में 24x7 हार्ट मॉनिटरिंग और ऑटो स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है. इसकी बैटरी 7 दिनों तक रहती है और धूल और पानी इस पर बेअसर हैं.

इसे आप 4299 रुपये में खरीद सकते हैं

8. Fastrack Reflex Fitness Tracker, Rs 1195

यह फिटनेस ट्रैकर टच बटन डिस्प्ले के साथ आता है। यह आपकी नींद को ट्रैक करने के साथ-साथ ये आपकी कैलरीज़ भी काउंट करता है. इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों तक रहती है.

इसे आप  1195 रुपये में खरीद सकते हैं

9. Mevofit Care Fitness Tracker, Rs 2490

यह स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर एक एडवांस्ड डेली एक्टिविटी ट्रैकर है और इसमें 4 स्पोर्ट्स मोड दिए हुए हैं.

इसे आप 2490 रुपये में खरीद सकते हैं

10. Banlok Smart Fitness Tracker, Rs 999

इस  फिटनेस ट्रैकर  को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. यह वाटरप्रूफ फिटनेस ट्रैकर एक स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर  है जो आपकी नींद और आपके  दिल की धड़कनों का ख्याल रखता है.

इसे आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation