Alia Bhatt के इस पिंक आउटफिट की कीमत है इतने लाख कि उड़ सकते हैं आपके भी होश, देखिए प्रेग्नेंसी लुक  

Alia Bhatt Pregnancy Looks: आलिया के एक से बढ़कर एक प्रेग्नेंसी लुक्स सचमुच देखने लायक हैं. लेकिन, इस पिंक ड्रेस ने अपनी कीमत के जरिए भी सभी की नजरें अपनी तरफ खींच ली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Alia Bhatt Pink Dress: हाल ही में इस पिंक ड्रेस में नजर आई थीं आलिया भट्ट. 

Pregnancy Looks: बी-टाउन सेलेब्स के आम लुक हों या प्रेग्नेसी लुक्स सभी खासा चर्चा में आ जाते हैं. हाल ही में आलिया भट्ट के भी एक के बाद एक प्रेग्नेंसी लुक्स देखने को मिल रहे हैं. लेकिन, आलिया (Alia Bhatt) की पिंक आउटफिट खासा चर्चे में आ रहा है जिसका एक कारण इस आउटफिट (Outfit) की कीमत भी है. आलिया ने इस लुक में वे पिंक कलर की शिफोन रफ्फल ड्रेस पहनी है जिसकी नैकलाइन पर फ्रिंज डिजाइन है. यह सी-थ्रू ड्रेस थी जिसके साथ ब्लैक कलर का वेस्ट जैकेट भी हैं ड्रेस पर बलून फुल स्लीव्स हैं और इस टॉप टाइप ड्रेस (Dress) पर वे ब्लैक पैंट्स पहने नजर आ रही हैं. 


इस पिंक आउटफिट की कीमत की बात करें तो यह रफ्फल ड्रेस ब्रैंड गूची (Gucci) की है. इसकी कीमत तकरीबन 2,30,000 है. हालांकि, ऑरिजनल ड्रेस की बॉ नेकलाइन है लेकिन आलिया ने इसके साथ ब्लैक लेयर्स को अलग से स्टाइल किया है. वहीं, एक्सेसरीज की बात करें तो आलिया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए फुटवियर में पंप्स और कानों में हूप इयरिंग्स पहने हैं. साथ ही, आलिया के पिंक चीक्स पिंक ड्रेस पर खूब फब रहे हैं. 

Advertisement


अब आलिया के मटर्निटी स्टाइल (Maternity Style) में सिर्फ यह एक ड्रेस ही नहीं है बल्कि वे इसी तरह के कुछ-कुछ लुक्स में नजर आ जाया करती हैं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट किया था जिसमें वे पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस मरून ड्रेस पर ब्लैक सर्कल्स बने हैं. साथ ही इसके स्लीव्स लूज हैं और यह रैप डिजाइन की ड्रेस है. 

Advertisement

Advertisement


आलिया (Alia Bhatt) ने इस लुक में भी अपने मेकअप को सटल रखा है. कानों में स्मॉस हूप्स के साथ चंकी रिंग्स को आलिया ने एक्सेसरीज में कैरी किया है.

Advertisement

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article