Dry Shampoo कैसे बनाएं? Alia Bhatt-Priyanka Chopra के हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया आसान तरीका

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हेयर स्टाइलिस्ट ने घर पर ही ड्राई शैंपू बनाने का आसान तरीका बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to Make Dry Shampoo at Home: घर पर कैसे बनाएं ड्राई शैंपू?

How to Make Dry Shampoo: हर कोई चाहता है कि उनके बाल हमेशा फ्रैश और अच्छे दिखें. हालांकि, कई बार समय कम होने के चलते लोगों को हेयर वॉश करने का टाइम नहीं मिल पाता है, जिससे बाल ज्यादा ग्रीसी और गंदे दिखने लगते हैं. इससे आपका पूरा लुक खराब हो जाता है. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है. ड्राई शैंपू बिना बालों को धोए स्कैल्प पर मौजूद ऑयल को कम कर देता है, इससे बालों में वॉल्युम बढ़ जाती है और बाल फ्रैश दिखने लगते हैं.

इसके लिए आपको बाजार में कई अलग-अलग ब्रांड के एक से बढ़कर एक ड्राई शैंपू मिल जाएंगे. हालांकि, फायदों के साथ ही इन शैंपू का प्राइस भी ज्यादा होता है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही सस्ते तरीके से अपने लिए ड्राई शैंपू बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Neem on Face: क्या चेहरे पर नीम का पेस्ट लगाना चाहिए? आप भी करते हैं ऐसा तो जान लें स्किन के डॉक्टर की सलाह

घर पर कैसे बनाएं ड्राई शैंपू? (How to Make Dry Shampoo at Home?)

ड्राई शैंपू बनाने का ये खास तरीका आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement
  • अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में अमित ठाकुर बताते हैं, ड्राई शैंपू बनाने के लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत होगी. 
  • पहली एरोरूट पाउडर, दूसरी खुशबू के लिए सूखे गुलाब के पत्ते या सूखा लैवेंडर और तीसरी एक स्प्रे बोतल.
  • गुलाब के पत्ते या लैवेंडर को किसी कपड़े के छोटे थैले या टी बैग में भर लें.
  • अब, स्प्रे बोतल में पहले एरोरूट पाउडर डालें और फिर इस थैले को डालकर टाइट बंद कर दें.
  • बस इतना करते ही आपका ड्राई शैंपू तैयार हो जाएगा. आप इसे सीधे बालों में स्प्रे कर सकते हैं.
कैसे करता है काम?
  • हेयर स्टाइलिस्ट के मुताबिक, एरोरूट पाउडर में स्टार्च होता है, जो ड्राई शैंपू का मैन इंग्रेडिएंट है.
  • स्टार्च बालों से तेल और सीबम को पूरी तरह सोख लेता है. इससे बाल चिपचिपे नहीं दिखते हैं.
  • इसके अलावा स्टार्स बालों के फाइबर को अलग-अलग कर देता है, जिससे बालों में वॉल्युम बढ़ जाती है.
  • इस तरह ड्राई शैंपू से आपके बाल फ्रैश दिखने लगते हैं.
Advertisement

ऐसे में आप भी घर पर इस आसान तरीके से ड्राई शैंपू बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने खार के पुलिस अधिकारी से बात की, एक हफ्ते का समय मांगा