ऐश्वर्या राय ब्लैक ड्रेस में दिख रही थीं बेहद खूबसूरत, आप भी कैरी कर सकती हैं उनका यह नया लुक

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) इन दिनों बेहद ही खूबसूरत अंदाज में फिर लौट आई हैं. हाल में वह पेरिस में बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऐश्वर्या राय ब्लैक ड्रेस में दिख रही थीं बेहद खूबसूरत, आप भी कैरी कर सकती हैं उनका यह नया लुक
ऐश (Aishwarya Rai) पर हर अंदाज फबता है. इन दिनों उनके नए लुक को खूब पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जहां जाती हैं, वहां उनकी खूबसूरती के दिवाने मिल ही जाते हैं. हो भी क्यों ना उनकी फैन लिस्ट है ही इतनी लंबी. हाल ही में जब पेरिस फैशन वीक में सुपरस्टार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने लोरियल पेरिस के लिए रैंप वॉक किया, तो उन्होंने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थी और उनके इस पहनावे ने सभी का दिल जीत लिया.

इसके बाद ऐश्वर्या एक और लोरियल इवेंट के लिए दुबई रवाना हो गई और वहां भी उनके स्टाइल ने उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आदित्य शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें ऐश्वर्या एक ब्लैक स्लीवलेस ड्रेस पहने हुए दिख रही थी. ऐश की इस ब्लैक ड्रेस पर बेहद ही खूबसूरत बॉर्डर डिजाइन किया हुआ था. लटकते हुए झुमके और एक कॉकटेल रिंग के कॉम्बिनेशन ने उनके इस स्टाइल को बिल्कुल ही जुदा बना दिया. ऐश्वर्या राय के इस सिग्नेचर मेकअप लुक को वापस देखकर फैंस भी बेहद अच्छे कमेंट उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कर रहे हैं. स्पोर्टिंग विंग्ड आईलाइनर, शाइनी स्किन और तरासी हुई आईब्रो और उनका पाउट बनाकर फोटो क्लिक करवाने का अंदाज सभी को खूब भा रहा है

Advertisement
Advertisement

सच तो यह है कि ऐश्वर्या राय  (Aishwarya Rai) जहां भी जाती हैं, उनका रेड पाउट में फोटो क्लिक करना वह हमेशा ही चर्चा में रहता है. पिछले साल बेट आराध्या बच्चन का जन्मदिन मनाने का मामला भी ऐसा ही था, जब उन्होंने एक काले रंग की चिकनकारी ड्रेस में पहनकर फोटो शेयर किया था. इसमें स्ट्रेट हेयर,  विंग स्टाइल में आईलाइन और रेड लिप में उनका स्टाइल सबसे जुदा ही दिख रहा था. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, कान्स रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन सबसे ज्यादा शिरक्त कर चुकी हैं. फ्रेंच रिवेरा के टाइम भी ऐश (Aishwarya Rai) ने जो लुक किया था तो उसमें भी उनके रेड लिप्स में शूट किया गया फोटो बेहद ही खूबसूरत था. इसमें उन्होंने बेहद सी ग्रीन कलर की एक्वाटिक ड्रेस कैरी की थी. बालों में साइड स्टाइल में खुले बाल और आंखों पर गोल्ड आईशैडो के साथ वह बेहद ही सुंदर दिख रही थीं. उनका यह अवतार भी खूब पसंद किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: चलती बस में Fire Accident से बचने का क्या है उपाय? जानिए | NDTV की मुहीम
Topics mentioned in this article