ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने बताया शादीशुदा लाइफ और करियर में यूं बनाती हैं बैलेंस, हर कामकाजी मह‍िला को उनसे जरूर सीखने चाह‍िए ये गुर

Aishwarya Rai Married Life And Career: ऐश्वर्या राय उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने करियर की पीक पर पहुंच कर शादी की थी. उसके बाद से वो फैमिली और करियर दोनों के बीच बखूबी बैलेंस बना कर रख रही हैं. चलिए जानते हैं कैसे?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ऐश्वर्या राय बच्चन से जानते हैं कर‍ियर और पर‍िवार के बीच कैसे बनाएं बैलेंस.

Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती और टैलेंट से दुनियाभर में नाम कमाया, बल्कि अपने जीवन के फैसलों से भी मिसाल कायम की. जब उन्होंने अभिषेक बच्चन (Aishwarya Abhishek Marriage) से शादी की थी, उस समय वे अपने करियर के पीक पर थीं. लोग सोचने लगे थे कि अब शायद वो फिल्मों से दूरी बना लेंगी या फिर उनके करियर पर इसका असर पड़ेगा. लेकिन ऐश्वर्या ने सबको चौंका दिया. उन्होंने शादी के बाद भी लगातार शानदार काम किया और ये साबित किया कि शादी और करियर दोनों को साथ लेकर चलना बिल्कुल मुमकिन है.
‘कॉफी विद करण' शो में एक बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्होंने और अभिषेक ने एक-दूसरे को समझने और अपनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. शादी का फैसला बहुत जल्दी हुआ, लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया कि शादी करना करियर (Balance Between Marriage and Career) की रुकावट नहीं बनना चाहिए. उनका कहना था कि एक औरत चाहें तो करियर और शादी दोनों को अच्छे से निभा सकती है. सिर्फ समझदारी और संतुलन की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं ये तालमेल और संतुलन कैसे बनाया जा सकता है. 

प्यार को रखना है जिंदा तो करें ये काम, लाइफ कोच ने बताया कैसे आपकी एक आदत रिश्ते को बनाएगी मजबूत

शादी और करियर के बीच तालमेल कैसे बनाएं?


आज के समय में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि शादी के बाद उनका करियर कहीं पीछे न रह जाए या फिर रिश्तों में पहले जैसा प्यार और जोश न बना रहे. लेकिन सच्चाई यह है कि अगर आप थोड़ी सी प्लानिंग और दिल से कोशिश करें, तो जिंदगी के ये दोनों अहम हिस्से बड़ी खूबसूरती से साथ चल सकते हैं. यहां हम कुछ ऐसे आसान और प्रभावशाली टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने रिश्ते और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को संतुलन में रख सकते हैं.

Advertisement


1. छोटे पलों को खास बनाएं
जब दोनों पार्टनर काम में व्यस्त हों तो लंबी बातचीत हमेशा मुमकिन नहीं होती. लेकिन एक छोटा-सा "कैसे हो?" पूछ लेना, दिन की शुरुआत एक प्यारे से मैसेज से करना, या दिन के अंत में "थक गए हो?" जैसे सवाल रिश्ते में अपनापन बनाए रखते हैं. छोटी-छोटी बातों में ही प्यार छिपा होता है.

Advertisement


2. हर दिन कुछ पल सिर्फ एक-दूसरे के लिए निकालें
चाहे दिन कितना भी बिजी क्यों न हो, कम से कम 5-10 मिनट का समय एक-दूसरे के लिए निकालें. एक छोटा कॉल, वॉयस नोट या वीडियो मैसेज भी रिश्ते में ताजगी बनाए रखता है. ये आपकी भावनात्मक नजदीकी को बढ़ाता है.

Advertisement

9 साल का होने से पहले बच्चे को जरूर सिखाएं ये 5 लाइफ स्किल्स, Dr. Ankur Gupta ने सभी पैरेंट्स को दी सलाह

Advertisement


3. केवल काम की बातें नहीं, दिल की बातें करें
अक्सर हम पार्टनर से सिर्फ काम और जिम्मेदारियों की बातें करते हैं. लेकिन ज़रूरी है कि आप अपने जज़्बात भी बांटें. दिन में कोई मज़ेदार वाकया, कोई परेशानी या कोई अच्छी बात जो मन को छू गई हो. ये बातें आपका रिश्ता और मजबूत बनाती हैं.


4. टेक्नोलॉजी को रिश्ते की ताकत बनाएं
अगर आप एक-दूसरे से दूर हैं, तो टेक्नोलॉजी को दोस्त बनाइए. वीडियो कॉल पर साथ खाना खाना, एक ही फिल्म अलग-अलग जगहों पर देखना और फिर उस पर बात करना, ऑनलाइन गेम खेलना. ये सब रिश्ते को मजेदार और जुड़ा हुआ बनाते हैं.


5. मिलने पर क्वालिटी टाइम दें, न कि केवल जिम्मेदारियां
जब आप मिलें, तो कोशिश करें कि वो वक्त सिर्फ आप दोनों के लिए हो. उस समय में मिलकर कुछ अच्छा करें.– साथ खाना पकाएं, टहलें या कोई पुरानी यादें ताजा करें. काम या समाजिक जिम्मेदारियों को उस वक्त पर हावी न होने दें.


6. एक-दूसरे की तारीफ करें
शादी के बाद धीरे-धीरे हम तारीफ करना भूल जाते हैं. लेकिन एक छोटी सी तारीफ, चाहे वो किसी ड्रेस की हो या किसी काम की, रिश्ते को बहुत मजबूती देती है. जब आप एक-दूसरे की कोशिशों को पहचानते हैं, तो सामने वाला भी खुद को अहम महसूस करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: बिहार में वोटर लिस्ट के रिविजन पर दिल्ली से पटना तक हंगामा, देखें
Topics mentioned in this article