Airport Look: उर्फी जावेद या साक्षी चोपड़ा, किसका एयरपोर्ट लुक है बेस्ट जिसे आप चाहेंगी कैरी करना

Urfi Javed और साक्षी चोपड़ा के ये एयरपोर्ट लुक्स सबसे हटकर और स्टाइलिश हैं जिन्हें आप एक बार देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साक्षी और उर्फी के ये एयरपोर्ट लुक्स हैं सबसे दमदार
Insta/viralbhayani

Airport Look: सेलेब्रिटी एयरपोर्ट लुक्स अक्सर बेहद अलग और स्टाइलिश होते हैं. कुछ सेलेब्रिटीज के एयरपोर्ट लुक्स अन्य सेलेब्स के पूरे फिल्म करियर से ज्यादा फेमस हो जाते हैं, जैसे दीपिका पादुकोण और आलिया भट. वजह है एयरपोर्ट जैसी कैजुअल जगह पर भी सबसे अलग और स्टाइलिश लगना. इन एयरपोर्ट लुक्स की दौड़ में अब दो और नाम शामिल हो गए हैं. ये कोई और नहीं बल्कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) और साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) हैं. ये दोनों ही अपने बोल्ड आउटफिट्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, दोनों में से किसका एयरपोर्ट लुक बेस्ट है और किस ने ग्लैमर के मामले में बाजी मारी है आइए जानें. 

उर्फी जावेद

उर्फी एकबार फिर कट-आउट्स वाले टॉप में नजर आईं. इस ब्लैक टॉप को उर्फी ने ब्लू जींस के साथ पहना है. इसमें कई स्ट्रिंग्स लगे हैं और डीप प्लंज नेकलाइन है. ये टॉप कोर्सेट स्टाइल का है और नेट का बना है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाई पोनी हेयरस्टाइल बनाया है. साथ ही, लाइट मेकअप किया है. इस लुक को कैरी करती हुईं उर्फी (Urfi Javed) हाथ में ब्लैजर लिए चलती हुईं दिखाई दीं. 

साक्षी चोपड़ा

सिंगर साक्षी चोपड़ा फैशन के मामले में बेहद ग्लैमरस हैं. उनका एरपोर्ट लुक कैजु्अल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश लग रहा है. इस लुक में साक्षी वाइट क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं जिसे उन्होंने ग्रीन कार्गो पैंट्स के साथ पहना है. साक्षी ने बालों को खुला रखा है और ब्लैक सनग्लासेस लगा कर अपने लुक को पूरा किया है. उनका (Sakshi Chopra)  ये क्रॉप जर्सी टॉप सिंपल लेकिन डीप नेक का है. हाथ में बैंगल्स और गले में पेंडेंट डाले साक्षी ने हाई हील्स के साथ एक बेसिक से आउटफिट को भी बोल्ड बना दिया है. 

Featured Video Of The Day
Aligarh में SDM की गाड़ी पर जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा? UP में अतिक्रमण पर खूनी बवाल | NDTV
Topics mentioned in this article