एक्ट्रेस मधु की बेटियों के लुक्स हैं एक से बढ़कर एक, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी हैं फेल

Madhoo बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जिन्हें 'रोजा' और 'फूल और कांटे' जैसी फिल्मों से पहचान मिली. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मधु अपनी बेटियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो देखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. यहां देखिए लेटेस्ट फोटोज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhoo Daughters: मधु की बेटियों का स्टाइल किसी से कम नहीं है.

Fashion: मणिरत्नम की फिल्म रोजा में मधु (Madhoo) ने अपनी सादगी और संजीदगी से सभी का दिल जीत लिया था. मधु अजय देवगन के साथ फूल और कांटे में बतौर हीरोइन दिखी थीं तो साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हथकड़ी, दिलजले, हम हैं बेमिसाल और जल्लाद जैसी फिल्में भी मधु ने की हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिश्ते में हेमा मालिनी (Hema Malini) मधु की बुआ लगती हैं और वे एक्ट्रेस जूही चावला की देवरानी हैं. साल 1999 में उनकी शादी आनंद शाह से हुई थी और दोनों की साथ 2 बेटियां हैं जिनका नाम अमेया शाह और किआ शाह है. मधु ने कॉलीवुड की वेब सीरीज स्वीट कारम कॉफी से अपना कमबैक किया है. वहीं, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मधु खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर खासतौर से तरह-तरह के पोस्ट करती रहती हैं. मधु के अकाउंट पर उनकी बेटियों (Madhoo Daughters) की भी तस्वीरें हैं. मधु की बेटियां बेहद खूबसूरत हैं और सुंदरता और स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं.

किआ शाह (Keia Shah) की बात करें तो किआ भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करती रहती हैं. किआ बेहद स्टाइलिश हैं और ट्रेंड्स फॉलो करने के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. अपने ऐसे ही एक पोस्ट में किआ ब्लैक लेदर स्कर्ट पहने नजर आई थीं जिसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स और शीयर स्टॉकिंग्स कैरी की. 

वहीं, किआ एथनिक में भी कुछ कम खूबसूरत नहीं लगती हैं. अपने एक पोस्ट में किआ लहंगा पहने दिख रही हैं. इस पोस्ट में किआ ने लहंगे के साथ लाइट मेकअप किया है, झुमके पहने हैं और बालों को खुला रखा है. 

Advertisement

पिंक कलर आजकल बेहद ट्रेंड में है. बार्बी फिल्म के रिलीज के बाद से तो लड़कियों को खासतौर से पिंक पहनने का शौक बढ़ गया है. ऐसे में किआ के वॉर्डरोब में भी पिंक कलर की ड्रेसेस शामिल हैं. 

Advertisement

लुक्स के मामले में अमेया शाह (Ameyaa Shah) भी किसी से कम नहीं हैं. अमेया फॉर्मल्स में भी खूबसूरत नजर आती हैं तो साथ ही एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स में भी अमेया का लुक देखने लायक होता है. ज्यादातर अपने मेकअप को अमेया मैट रखती हैं और बालों को खुला करके मिनिमल एक्सेसरीज कैरी किए दिखती हैं. 

Advertisement

अमेया अपनी बहन और मां के साथ अक्सर ही पोज करती नजर आती हैं. अमेया का खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है इसीलिए अमेया की ज्यादातर फोटोज उनकी मां मधू और बहन किआ के अकाउंट पर देखने को मिलती हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: PM Modi के 'गिफ्ट' की सियासत! बिहार-पश्चिम बंगाल में रेवड़ियों का नया खेल? | BJP
Topics mentioned in this article