आखिर जान्हवी कपूर के पास अपनी मां श्री देवी का क्या लिखा हुआ था, जिसे उन्होंने हाथ पर गुदवा डाला, ये है इमोशनल टैटू का नया ट्रेंड

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक नया टैटू बनवाया है और यह उनकी मां श्रीदेवी की श्रद्धांजलि के साथ साथ अपने प्यार को जताने का एक अनोखा तरीका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक्ट्रेस न्हवी कपूर ने टैटू में गुदवा "आई लव यू माय लब्बू". लब्बू उनके घर का नाम है, जो श्री देवी उन्हें पुकारती थी.
नई दिल्ली:

श्रीदेवी के 2018 में चलने जाने के बाद फिल्मी इंडस्ट्री और उनके फैंस को बहुत नुकसान हुआ है. पर उन्हें कोई भूला नहीं सकता है. दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों के साथ-साथ उनकी बेटियों जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर के लिए भी सच है, सच है कि अब श्री देवी इस दुनिया में नहीं हैं. सुपरस्टार श्री देवी के सम्मान में उनकी जान्हवी ने उन्हें एक नए टैटू के जरिए अमर बना दिया है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो को जान्हवी कपूर ने शेयर किया है. जिसमें जान्हवी को एक टैटू आर्टिस्ट उनकी बॉडी पर टैटू गोद रहा है आप लोगों में से जिसने भी पहले टैटू बनवाया है. वह सुई से जब इंक बॉडी में डाली जाती है. तो उसके दर्द को अच्छे से महसूस कर सकता है.

जान्हवी कपूर टैटू बनवाते हुए. 
Photo Credit: Instagram/@janhvikapoor

वहीं, जब जान्हवी ने टैटू गुदवा लिया तो उन्होंने इंस्टा पर अपने टैटू की फोटो भी शेयर की. उनका यह टैटू एक लिखावट है, जिस पर लिखा है "आई लव यू माय लब्बू". उनके टैटू पर जो लिखा है उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि श्री देवी अपनी बेटी जान्हवी को उनके निक नेम से बुला रही हैं, जो उनका घर का नाम है लब्बू है.

जान्हवी कपूर ने मां की हैंड राइटिंग का बनवाया टैटू.
Photo Credit: Instagram/@janhvikapoor

इमोशनल टैटू का है ट्रेंड

टैटू तो आपने कई बनवाएं होंगे. लेकिन इन दिनों जो टैटू सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. वह इमोशनल टैटू. हाल में इंस्टाग्राम पर फेमस टैटू आर्टिस्ट लोकेश ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका सबसे मुश्किल टैटू था. दरअसल,  उनके क्लाइंट ने अपने हार्ट के पास एक टैटू बनवाया. जोकि बेहद ही इमोशनली है. दरअसल अक्षय की मां की डेथ कोविड के कारण हो गई. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां को याद रखने के लिए अपनी चेस्ट पर अपनी मां की फोटो बनवा ली. जब से टैटू आर्टिस्ट ने वीडियो शेयर किया है. तब से इस वीडियो पर सैकड़ों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. खुद लोकेश भी इस टैटू को बनवाते हुए बेहद भावुक थे.

Advertisement

Advertisement

सेलिब्रटी में है ये फेमस ट्रेंड

बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टार हैं, जिन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोशनल टैटू का सहारा लिया. चाहे वह दीपिका पादुकोण हो या फिर हाल में शहनाज के भाई शहबाज ने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा अपने हाथ पर गुदवा कर अपने इमोशन व्यक्त किए हो.

Advertisement

Advertisement

जहां शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सदमे में हैं, वहीं उनके भाई शहबाज और पिता संतोख भी परेशान हैं. हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा हैं. दुख की इस घड़ी में बेटी का साथ देने के लिए जहां पिता संतोख सिंह (Santokh Singh Shehnaaz tattoo) ने हाल ही शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था, वहीं अब शहबाज (Shehbaz Badesha) ने शहनाज के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू बनवाया है.

Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer
Topics mentioned in this article