इंसानों जैसे चटर-पटर बोलने लगेगा तोता, बस आज से इस ट्र‍िक से घर पर दें ट्रेन‍िंग

Indian Parrot Talking Tips: क्या आपके घर में भी तोता है, लेकिन वह कुछ बोलता नहीं है, तो उसे बोलना सीखने के लिए आप ये आठ टिप्स अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How do I train a parrot to talk : तोते किस उम्र में बात करना शुरू कर देते हैं.

Indian Parrot Talking Tips: अक्सर घर में लोगों को पेट्स रखना पसंद होता है, कुछ लोग कुत्ते बिल्ली तो कुछ लोग तोता भी रखते हैं. यह तोते बहुत ही क्यूट होते हैं. खासकर इंडियन तोता हरे रंग का होता है, जिनमें काले रंग की धारियां होती हैं. धारियां गले और बॉडी पर होती है. ये तोते इंसानों की तरह ही बोलते हैं. कहते हैं घर में तोते का रखना बहुत शुभ माना जाता है, इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और घर का माहौल भी हेल्दी होता है. अगर आप भी घर में तोता रखना चाहते हैं और उसे जल्दी बोलना सीखाना चाहते हैं, तो यह आठ तरीके (Tote Ko Bolna Sikhane Ke Tarike) अपना सकते हैं. इससे आपका तोता भी इंसानों की तरह ढेर सारी बातें करने लगेगा.

Photo Credit: Canva

इस बार मदर्स डे पर मम्मी को हैपी करने के लिए कराएं इन खास जगहों की सैर, भीड़ बढ़ने से पहले करवा लें बुकिंग

तोते को बोलना कैसे सिखाएं (How Train Parrot To Talk Fast)


अगर आप भी घर में तोता पालने की सोच रहे हैं और उसे बोलना सीखाना चाहते हैं, तो इंडियन ब्रीड के तोते चुनें. इन्हें रट्टू तोता भी कहा जाता है और यह इंसानों की तरह बोलना भी सीख जाते हैं. आप उन्हें सिखाने के लिए यह आठ आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

आसान शब्दों से शुरुआत करें
तोते को बोलना सिखाने के लिए शुरुआत में आसान शब्द जैसे हेलो, नमस्ते, टाटा, बाय, गुड बाय, राम-राम और रोज बोले जाने वाले शब्द चुनें, यह शब्द छोटे और स्पष्ट होने चाहिए.

Advertisement

रोजाना एक ही समय पर बोलना सिखाएं
हर दिन एक समय जैसे सुबह या शाम 10-15 मिनट तक तोते को बोलना सिखाएं. यह रेगुलेटरी तोते के दिमाग में उस शब्द को बैठा देती है.

Advertisement

तोते से आंख मिलाकर बात करें
इंसानों की तरह हमें जानवरों से भी आंखों में आंखें डाल कर बात करनी चाहिए. जब आप तोते के सामने आंखों में आंखें डालकर बोलते हैं, तो वह जल्दी समझते है और उस शब्द को लिप्सिंग के जरिए दोहराने की कोशिश भी करते हैं.

Advertisement

एक ही इंसान ट्रेनिंग दें
तोते को ट्रेनिंग देने के लिए एक ही इंसान उसे बोलना सिखाएं, ताकि तोते को कोई कंफ्यूजन ना हो. तोता एक आवाज सुनकर जल्दी रिस्पांस करना शुरू करता है.

तोते के कुछ बोलने पर उसे इनाम दें
जब भी आपका तोता किसी साउंड पर रेस्पॉन्ड करता है या कोई नया शब्द बोलता हैं, तो उसे उसकी पसंदीदा चीज दें. जैसे- तोते को सूरजमुखी के बीज खाना बहुत पसंद होता है, इसलिए आप उन्हें सूरजमुखी के बीज भी दे सकते हैं.

रिकॉर्डिंग सुनाएं
अगर आप तोते को बार-बार कुछ चीज सुनेंगे, तो वह जल्दी बोलना शुरू कर सकता है. आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके दिन में दो से तीन बार चला कर तोते को सुना सकते हैं.

टीवी या मोबाइल से बचाएं
जी हां, अनावश्यक आवाज तोते को डिस्ट्रक्ट कर सकती है और वह गलत शब्द बोलना भी सीख सकता है. ऐसे में तोते को टीवी और मोबाइल से बचाएं और उसे एकांत और शांति में बैठकर ही कुछ बोलना सिखाएं.

पेशेंस से काम लें
तोते को बोलना सिखाना एक धैर्य का काम हो सकता है, इसलिए जल्दबाजी न करें. कुछ तोते कुछ हफ्तों में तो कुछ बोलने में महीनों भी लगा सकते हैं, इसलिए तोते के साथ जबरदस्ती बिल्कुल ना करें.

ध्यान रखने योग्य बातें
तोता हेल्दी और खुश होना चाहिए, उसके पिंजरे को साफ रखना चाहिए. उसे पर्याप्त नींद देनी चाहिए, रोज तोते से प्यार से बात करना चाहिए, तभी वह आपकी बातों का रिस्पांस भी जल्दी करते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict BIG BREAKING: 9 मई तक Jammu Kashmir में सभी Education Centre रहेंगे बंद
Topics mentioned in this article