BK Shivani की ये 8 बातें कामयाबी पाने का हैं मूल मंत्र, रोज रात सोने से पहले जरूर बोलें, फिर पूरे होंगे सपने

Successful Life Tips In Hindi: इन संकल्पों को night affirmations भी कहा जाता है. 8 लाइफ मैनेजमेंट टिप्स जो बदल देंगे आपकी जिंदगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Tips To Be Successful In Life: कामयाबी पाने का ये है मूल मंत्र.

BK Shivani Quotes On Success: बीके शिवानी एक मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker BK Shivani) हैं जो अपने अनमोल विचारों से कई लोगों की जिंदगी बदल चुकीं हैं. कामयाबी हर (how to get success in life) कोई पाना चाहता है और इसे पाने का सबके तरीका अलग-अलग होते हैं. अगर आप रोज रात सोने से पहले ये 8 (8 best rules for success in life) संकल्प लेते हैं तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी. आपका मन हमेशा शांत रहेगा और आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा. तो चलिए जानते हैं क्या है सफलता का मूल मंत्र.

कामयाबी पाने का ये है मूल मंत्र | Mantra To Get Success In Life

शक्तिशाली

आपको पहला संकल्प यह लेना है कि मैं शक्तिशाली हूं मेरी आत्मा शक्तिशाली है.

शांत और स्थिर 

दूसरे संकल्प के तौर पर बोलें कि मैं बिल्कुल शांत और स्थिर हूं. मेरा मन शांत है.

मैं खुश हूं

तीसरा संकल्प आपकी सफलता की चाभी है. इसमें आप बोलें कि मैं सदा खुश हूं. चाहे कोई भी परिस्थिति हो मैं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखता हूं और मैं खुश रहता/ रहती हूं.

त्याग

चौथा संकल्प आपको सबसे ऊंचा बनाएगा. इसलिए पांचवा संकल्प लें कि मैं मैं त्याग करने वाला/ वाली, दान देने वाला/ वाली और दूसरों का भला सोचने वाला/ वाली आत्मा हूं.

संतुष्ट

दूसरों से उम्मीद रखना हमारे दुखों का कारण बनती है. इसलिए पांचवा संकल्प लें कि मुझे किसी से कुछ नहीं चाहिए मैं जो हूं, जैसा हूं, ठीक हूं.

स्वस्थ

छठा संकल्प के तौर पर बोलें की मैं स्वस्थ हूं मेरा शरीर स्वस्थ है और सदैव स्वस्थ रहेगा.

सक्सेस 

सांतवा संकल्प में बोलें की मैं अपना काम पूरा कर चुका हूं और मेरी सफलता निश्चित है.

परमात्मा

आठवां संकल्प लें की परमात्मा हमेशा मेरे साथ हैं. परमात्मा मेरे चारों तरफ हैं और वो मेरी रक्षा कर रहे हैं इसलिए मुझे डरने की कोई जरूरत नहीं है. 
                                                                                                          

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला को लेकर क्या है विशेष तैयारियां, Keshav Prasad Maurya से जानिए
Topics mentioned in this article