घर में पौधे उगाने में होती है दिक्कत तो ये 7 सीक्रेट आएंगे काम, लहलहाते दिखेंगे हाउस प्लांट्स

How To Grow Plants: कई बार घर में चाहे कितनी ही कोशिश कर लो लेकिन पौधे उगने का नाम नहीं लेते. ऐसे में आपके बहुत काम आएंगे पौधों से जुड़े ये टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
House Plants: घर में इस तरह आसानी से उगेंगे पौधे.

House Plants: पौधे घर के वातावरण को जीवंत बनाते हैं. बाल्कनी या घर के आंगन में हरे-भरे पौधों की छटा से बेहतर आखिर क्या हो सकता है. कई बार लोग अपने घरों में पौधे उगाना तो चाहते हैं लेकिन पहला पौधा ही 4 दिनों में मुरझा जाता है तो बागान का ख्याल ही अपने जहन से निकाल देते हैं. वहीं, कुछ लोगों के घरों में पौधे लगे तो होते हैं पर सूखे और बेजान. इसी तरह खाद-पानी डालने पर भी पौधे अपनी चमक नहीं पा पाते. अगर आपकी भी कुछ यही दिक्कत है तो आप सही जगह आए हैं. पौधों (Plants) से जुड़े कई ऐसे सीक्रेट्स और कम जानने वाले टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने घर में आसानी से खिले हुए फूल (Flowers) या सब्जियों के पौधे उगा सकते हैं. 


घर में पौधे उगाने के टिप्स | Tips To Grow Plants at Home

  1. पौधों के लिए उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है. आप अंडे उबाले गए पानी को फेंकने की बजाए पौधों की जड़ों में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडों के पानी से पौधों को कैल्शियम मिलेगा. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप पौधों में पानी डालने से पहले उसे ठंडा कर लें. 
  2. वहीं, अंडों के छिलके भी पौधों की मिट्टी के लिए अच्छी खाद (Compost) का काम करते हैं. वैसे भी ये एक तरह से फेंकने वाली चीज है तो आप बेझिझक इसे पौधों में डाल सकते हैं. 
  3. कुछ स्टडीज में सामने आया है कि जिन बीजों (Seeds) को मिट्टी में रोपने के बाद एस्पीरिन का पानी छिड़का गया उनमें भरपूर उपज देखने को मिली. आप इस ट्रिक को आजमा सकते हैं. 
  4. चायपत्ती या टी बैग्स भी पौधों के लिए अच्छी खाद का काम करते हैं. कई लोग चाय बनने के बाद छानी गई चायपत्ती को भी मिट्टी में डालते हैं. 
  5. नाइट्रोजन की भरपाई के लिए पौधों में कॉफी ग्राउंड्स डाल सकते हैं. 
  6. केले के छिलकों में कैल्शियम, फॉस्फोरस और पौटेशियम के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन्हें आप मिट्टी में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के लिए डाल सकते हैं. 
  7. समय-समय पर और पौधे की जरूरत के अनुसार पानी डालना जरूरी है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फ्लोरल जंपसूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं श्रद्धा कपूर

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article