Skin Care: ऑयली स्किन होने पर चेहरा हमेशा तैलीय दिखता है. कभी ऐसा लगता है कि चेहरे से पसीना टपक रहा है तो कभी लगता है जैसे तेल की पूरी शीशी ही लगा ली हो. ऑयली स्किन पर पिंपल, ब्रेकाउट और बंद रोम छिद्रों (Clogged Pores) का खतरा भी नॉर्मल स्किन से कही ज्यादा होता है. ऑयली स्किन (Oily Skin) के लोगों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो लाइट हों, स्किन को हाइड्रेट करें जरूरत से ज्यादा मोइश्चराइज नहीं, साथ ही जो बैक्टीरिया के बैलेंस को भी बनाए रखें. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि ऑयली स्किन होने पर आप जो चीजें अपने चेहरे पर लगा रहे हैं वो आपके चेहरे के तेल को कम करें उसे बढ़ाए नहीं.
ऑयली स्किन पर ना लगाई जाने वाली चीजें | Things you should never apply on oily skin
पेट्रोलियम जैलीपेट्रोलियम जैली स्किन पर मोटी लेयर बना देती है जिस कारण ऑयली स्किन पर वह चिपचिपी और भारी दिखने लगती है.
ऑयली स्किन पर नारियल का तेल लगाने से क्लोगिंग यानी रोम छिद्र बंद हो सकते हैं क्योंकि इसमें फैटी एसिड्स की अधिक मात्रा होती है.
कई बार घर में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मलाई लगाई जाती है, लेकिन ऑयली स्किन को मलाई और ज्यादा तैलीय बना देगी.
घरेलू फेस पैक (Face Pack) में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बेसन ऑयली स्किन के लिए अच्छा साबित नहीं होता. ऑयली स्किन बेसन से इर्रिटेट हो सकती है.
ऑयली स्किन पर चावल के आटे को लगाने से स्किन रैशेज हो सकते हैं. ऑयली स्किन (Oily Skin) वाले लोगों को इससे बराबर दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
ऑयली स्किन पर टोनर (Toner) का इस्तेमाल स्किन को और ज्यादा ऑयली बना सकता है क्योंकि टोनर क्लेंजिंग से खत्म हुए सीबम के प्रोडक्शन को बढ़ाने की कोशिश करता है और सीबम से ही चेहरे पर ऑयल आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.