Oily Skin : भूलकर भी ना लगाएं ऑयली स्किन पर ये 6 चीजें, स्किन होती है डैमेज और छिन सकता है ग्लो

Oily Skin Care: ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें ग्लो पाने के लिए चेहरे पर लगाया जाता है लेकिन ऑयली स्किन पर उनका विपरीत असर होता है. ये चीजें ऑयली स्किन को कई हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Oily Skin के लोगों को चेहरे पर इन चीजों को लगाने से परहेज करना चाहिए.

Skin Care: ऑयली स्किन होने पर चेहरा हमेशा तैलीय दिखता है. कभी ऐसा लगता है कि चेहरे से पसीना टपक रहा है तो कभी लगता है जैसे तेल की पूरी शीशी ही लगा ली हो. ऑयली स्किन पर पिंपल, ब्रेकाउट और बंद रोम छिद्रों (Clogged Pores) का खतरा भी नॉर्मल स्किन से कही ज्यादा होता है. ऑयली स्किन (Oily Skin) के लोगों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो लाइट हों, स्किन को हाइड्रेट करें जरूरत से ज्यादा मोइश्चराइज नहीं, साथ ही जो बैक्टीरिया के बैलेंस को भी बनाए रखें. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि ऑयली स्किन होने पर आप जो चीजें अपने चेहरे पर लगा रहे हैं वो आपके चेहरे के तेल को कम करें उसे बढ़ाए नहीं.

ऑयली स्किन पर ना लगाई जाने वाली चीजें | Things you should never apply on oily skin 

पेट्रोलियम जैली

पेट्रोलियम जैली स्किन पर मोटी लेयर बना देती है जिस कारण ऑयली स्किन पर वह चिपचिपी और भारी दिखने लगती है. 

नारियल का तेल 



ऑयली स्किन पर नारियल का तेल लगाने से क्लोगिंग यानी रोम छिद्र बंद हो सकते हैं क्योंकि इसमें फैटी एसिड्स की अधिक मात्रा होती है. 

Advertisement

मलाई 

कई बार घर में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मलाई लगाई जाती है, लेकिन ऑयली स्किन को मलाई और ज्यादा तैलीय बना देगी. 

Advertisement

बेसन 

घरेलू फेस पैक (Face Pack) में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बेसन ऑयली स्किन के लिए अच्छा साबित नहीं होता. ऑयली स्किन बेसन से इर्रिटेट हो सकती है. 

Advertisement

चावल का आटा 

ऑयली स्किन पर चावल के आटे को लगाने से स्किन रैशेज हो सकते हैं. ऑयली स्किन (Oily Skin) वाले लोगों को इससे बराबर दूरी बनाकर रखनी चाहिए. 

Advertisement

टोनर 

ऑयली स्किन पर टोनर (Toner)  का इस्तेमाल स्किन को और ज्यादा ऑयली बना सकता है क्योंकि टोनर क्लेंजिंग से खत्म हुए सीबम के प्रोडक्शन को बढ़ाने की कोशिश करता है और सीबम से ही चेहरे पर ऑयल आता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का दिखा दिलकश अंदाज

Featured Video Of The Day
Apple iPad Mini 2024 का रिव्यू | iPad Mini (2024) Review | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article