बच्‍चों के साथ बाहर घूमने का उठाना है लुत्‍फ तो ये 5 चीजें हमेशा रखें अपने पास

Travel Tips आपको भी घूमना अच्छा लगता है, लेकिन बच्चों की वजह से नहीं कर पाते हैं ट्रेवल. अब लीजिए सुकून की सांस क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए 5 टिप्स जिसको फॉलो करके आप अपना सफर बना सकते आसान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परिवार के साथ लीजिए ट्रेवल का आनंद बस सफर के दौरान रखें इन 5 बातों का ध्यान.

रोहित कुमार : घूमने जाने की बात पर हर कोई खुश हो जाता है, लेकिन जब साथ में छोटे बच्चे हो तब बहुत अह‍ति‍यात बरतनी पड़ती है. सबसे जरूरी होता है सामान की ल‍िस्‍ट (travel Packing Tips And Hacks) क्‍या साथ ले जाएं और क्‍या नहीं. अगर सामान पैक करते समय आप इन बातों का ध्‍यान रखेंगे तो कभी ट्रैवल (Travel Tips) में बच्‍चों के साथ परेशानी का सामाना नहीं करना पड़ेगा. अब बैग पैक करते वक्त रखिए बस इन बातो का ध्यान, फ‍िर कभी नहीं होगी परेशानी. आपको हम यहां बच्‍चों के साथ क्‍या सामान (Travel Tips For Packing) ले जाएं और क्‍या नहीं, उसकी पूरी ड‍िटेल दे रहे हैं, ताक‍ि आपका यह सफर हमेशा के ल‍िए यादगार बन जाए. 

पैक कीजिए बच्चों का पसंदीदा खिलौना 

सफर के दौरान कई बार बच्चे बहुत जल्दी चिड़चिड़ा जाते हैं और फिर रोना शुरू कर देते हैं. वहां उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है, इसलिए ट्रेवल के दौरान जरूरी सामान में शामिल कीजिए बच्चों के पसंदीदा खिलौने. ताकि बच्चे अपना समय उन खिलौनों के साथ बिता सके और खुद का मनोरंजन कर सके. यह करके आपका ट्र‍िप भी हो जाएगा एकदम मस्‍त. 

2 दिन की छुट्टी में दिल्ली से कैंची धाम कैसे जाएं? नीम करोली बाबा के दर्शन के बाद जरूर घूमें ये 5 खूबसूरत जगह

Advertisement

जरूरत की दवाइयां  

ट्रेवलिंग में थक कर बीमार हो जाना आम बात है, इसलिए ट्रेवलिंग के दौरान फर्स्ट एड बॉक्स रखना बिल्कुल ना भूलें. ध्यान रहे बॉक्स में पेट दर्द, बुखार-खांसी, डेटॉल एंटीसेप्टिक लिक्विड, गर्म पट्टी जरूर रखें. इससे कोई भी इमरजेंसी आप हैंडल कर लेंगे. 

Advertisement

फलों का जूस 

कई बार लोगों का कहना होता है उनके बच्चों को बाहर का खाना हजम नहीं होता. ऐसे में लोग बाहर घूमना ज्‍यादातर अवॉयड करते हैं. वे घूमने से इनकार करते हैं. ऐसे में आप ड्राई फ्रूट्स और ताजे फलों का जूस बनाकर अपने साथ ले जा सकते हो. फ्रूट्स जूस हेल्दी भी है और एनर्जी से भरपूर भी. 

Advertisement

डाइपर  

हॉलीडे के हिसाब से अपने बच्चों का डाइपर ट्रेवलिंग बैग में ले जाना ना भूलें, क्योंक‍ि अक्‍सर ट्रेवल के दौरान बच्चों के शरीर का तापमान घटता-बढ़ता रहता है. इस सिचुएशन में बच्चे डाइपर ज्यादा गिला करते हैं. इस प्रॉब्‍लम से बचने के लिए अपने बैग में ज्यादा डायपर रखे ताक‍ि सफर में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Advertisement

कम बजट, बड़ा सपना... महिला ने हर दिन महज 2 हज़ार रुपये खर्च कर घूम लिए 15 देश, जानिए कैसे ?

एक्स्ट्रा कपड़े 

नॉर्मली हर बच्चे की आदत होती है क‍ि कुछ भी खाकर हाथ कपड़ों में पोंछ लेना, फर्श पर खेलना, कीचड़ के पानी में कूदना. बच्चे हर 5 से 10 मिनट में अपने कपड़ों को गंदे कर लेते हैं, इसलिए बच्चों के कपड़े ज्‍यादा रखें. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच Afghanistan ने कैसे दिया भारत का साथ? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article