Eid mehandi design : ईद पर ये इन 4 खूबसूरत टैटू मेहंदी डिजाइन से सजाएं अपनी हाथेलियां

Trendy mehndi design for eid : आजकल महिलाएं व लड़कियां ट्रेडिशनल मेहंदी लगाने की बजाय हल्के और सोबर डिजाइन लगाना पसंद करती हैं. क्योंकि यह आसानी से लग जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी आप लगा सकती हैं. यह भी आपकी हथेलियों को खूबसूरत दिखाने का काम करेगा. 

Eid Mehndi design : रमजान का पवित्र महीना खत्म होने वाला है और ईद-उल-फितर (Eid-ul-fitar) की तैयारियां जोरों पर हैं. ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं जिसकी शॉपिंग महीने भर पहले से करना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा ईद के मौके लड़कियां व महिलाएं अपनी हथेली को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से सजाती हैं.आजकल महिलाएं व लड़कियां ट्रेडिशनल मेहंदी लगाने की बजाय हल्के और सोबर डिजाइन लगाना पसंद करती हैं. क्योंकि यह आसानी से लग जाती है. ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जो ट्रेंडी लुक देंगी. 

ईद के लिए टॉप 4 मेहंदी डिजाइन

चांद टैटू मेहंदी डिजाइन : Chand Tattoo Mehndi Designs

ईद के मौके पर चांद वाली मेहंदी डिजाइन से अच्छा भला क्या हो सकता है. इस बार आप ईद के मौके पर हथेली पर चांद टैटू लगाएं. आप बैक हैंड पर या फिर हथेली पर यह लगा सकती हैं. आप चाहें तो इसे सिंपल रख सकती हैं या फिर इसमें फ्लावर का शेड दे सकती हैं. 

लेटर मेहंदी डिजाइन ः letter mehandi design

आप अपने नाम का पहला या अक्षर या फिर अपने स्पेशल वन का फर्स्ट लेटर मेहंदी से बना सकती हैं. या भी एक डिफरेंट लुक देगा. 

फिंगर टैटू मेहंदी डिजाइन : finger tatoo mehandi design

आप केवल अंगुलियों को मेहंदी की डिजाइन से सजा सकती हैं. यह भी आपको ट्रेंडी लुक देगा. इसको भी ट्राई कर सकती हैं. 

Advertisement
मिनिमल मेहंदी डिजाइन : Minimal mehandi design

मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी आप लगा सकती हैं. यह भी आपकी हथेलियों को खूबसूरत दिखाने का काम करेगा. 

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder: एक ही परिवार के 5 लोगों के हत्या के पीछे क्या साजिश ?
Topics mentioned in this article