इस होली घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 शहर, यहां की होली देख ली तो हर साल लौटकर आएंगे

Best Holi Destination: होली पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन शहरों का रुख करके देखें, आपको हर साल यहीं घूमने का मन होने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Holi 2022: होली पर घूमने के लिए ये शहर हैं बेस्ट.

Holi 2022: होली एक ऐसा त्योहार है जिसका इंतजार कई लोगों को बेसब्री से रहता है, और हो भी क्यों ना, रंगों के इस त्योहार के साथ मस्ती और धमाल भी कुछ ऐसा जुड़ा हुआ है कि ये त्योहार जीवन में खुशियों का रंग भर देता है. वैसे तो होली पूरे देश में अलग-अलग तरह से मनाई जाती है, लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां होली का रंग ही निराला होता है. इन शहरों में होली का त्योहार कुछ खास ढंग से मनाया जाता है. यहां की होली (Holi) देखने और खेलने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग आते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से शहर हैं जहां होली बेहद दिलचस्प और अलग ढंग से मनाई जाती है. 

होली पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह | Best Destinations to Visit on Holi 

होली की बात चले तो भगवान कृष्ण और मथुरा-वृंदावन का जिक्र जरूर आता है. यहां खेली जाने वाली फूलों की होली दुनिया भर में मशहूर है. विदेशी सैलानी भी खास इस होली को देखने के लिए यहां आते हैं. यहां होली की शुरुआत 7 दिन पहले ही हो जाती है. कान्हा की सखी राधा का जन्म स्थान भी मथुरा जिले के बरसाना को माना जाता है. यहां की लठमार होली भी मशहूर है. 

अगर आपको लगता है कि होली उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों में ही अधिक मनाई जाती है, तो आनंदपुर साहिब की होली जरूर देखनी चाहिए. पंजाब के इस शहर की होली कमाल की होती है. इस होली में सिख समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मार्शल आर्ट्स, तलवारबाजी और कुश्ती के तरह-तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते हैं. 

Advertisement

अगर आप शाही शानोशौकत वाली होली का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो उदयपुर (Udaipur) की रॉयल होली जरूर देखें. उदयपुर में इस दिन शाही महल से मानेक चौक तक एक जुलूस निकाला जाता है. इस जुलूस में राजस्थान की आन, बान और शान झलकती है. जुलूस में हाथी-घोड़े भी शामिल होते हैं. राजस्थानी संगीत इस जश्न को और भी रंगीन बना देता है. इतने भव्य पैमाने में होली का जश्न शायद ही कहीं और देखने को मिलता हो. 

Advertisement

देश के पूर्वी हिस्से में बांग्ला संस्कृति में रचे बसे इस शहर में भी होली का एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. इस होली की शुरुआत गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी और आज भी ये त्योहार उसी पारंपरिक अंदाज में मनाया जाता है. अबीर-गुलाल की पारंपरिक होली के साथ-साथ यहां कई अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. ये कार्यक्रम बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. 

Advertisement

राजस्थान के पुष्कर (Pushkar) की होली भी अपने आप में अनोखी और बेहद प्रसिद्ध है. होली के दिन यहां वराह घाट और ब्रम्ह चौक पर भजन के धुनों पर हुरियारे गीत संगीत में डूब जाते हैं. मस्ती में सराबोर होकर डांस किया जाता है. इस जश्न को देखने के लिए भी विदेशी पर्यटकों की खासी संख्या मौजूद रहती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
G20Summit: Brazil में मिले भारत-चीन के विदेश मंत्री, मुलाकात के बाद जयशंकर ने कही ये बात | LAC
Topics mentioned in this article