South Indian Cafe in Noida: अगर आप साउथ इंडियन फूड के शौकीन हैं और इसके लिए किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आपको लजीज फूड तो मिले ही, साथ ही आपकी जेब पर भी उतना असर न पड़े, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है. यहां हम आपको नोएडा के कुछ ऐसे ही कैफे बता रहे हैं. यहां न केवल आप कम प्राइज में स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं, बल्कि ये कैफे दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं, साथ ही यहां आपको एकदम शांत वातावरण मिलने वाला है. आप अपनी फैमली के साथ यहां जा सकते हैं या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भी ये कैफे एकदम परफेक्ट रहने वाले हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
लक्ष्मी कॉफी हाउस (Laxmi Coffee House Noida)
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है लक्ष्मी कॉफी हाउस का. ये कैफे नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है और अपने साउथ इंडियन फूड के लिए खूब मशहूर है. इसके अलावा यहां कि फिल्टर कॉफी भी काफी फेमस है. ऐसे में कॉफी लवर्स के लिए भी ये जगह परफेक्ट हो सकती है. वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कैफे में 30 रुपये से नाश्ता मिलना शुरू हो जाता है. लक्ष्मी कॉफी हाउस सुबह 9:30 बजे के बाद खुलता है और रात 10:30 बजे बंद होता है. ऐसे में आप फैमली के साथ इस कैफे जाने का प्लान बना सकते हैं.
नोएडा का कार्नाटिक कैफे भी कम दाम में टेस्टी साउथ इंडियन फूड के लिए जाना जाता है. इस कैफे की एक और खास बात यह है कि यहां आपको ऑथेंटिक साउथ इंडियन फूड के साथ-साथ एकदम फ्रैश फ्रूट जूस और नारियल पानी भी मिलता है. इसके अलावा यहां की फिल्टर कॉफी का स्वाद भी कमाल है. कार्नाटिक कैफे जाने के लिए आपको नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित मैक्स टावर्स जाना होगा. ये कैफे ग्राउंड फ्लोर पर है और सुबह 9 बजे खुल जाता है.
इन सब से अलग आप टेस्टी साउथ इंडियन फूड के लिए कैफे अथ्येका जा सकते हैं. खाने के साथ-साथ यहां का इंटिरियर भी आपको खूब पसंद आने वाला है. ऐसे में खाने का इंतजार करने के दौरान आप यहां अपने पार्टनर या फैमली के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी खिंचवा सकते हैं. कैफे अथ्येका जाने के लिए आपको नोएडा के सेक्टर 144 जाना होगा. ये कैफे रात 11 बजे तक खुला रहता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.