लंबे समय तक कॉटन के कपड़े रहेंगे अच्छे और नए, बस ध्यान में रखें इन्हें संभालने से जुड़ी ये 10 जरुरी बातें 

Cotton Clothes: गर्मियों में कॉटन के कपड़े किसी वरदान से कम नहीं होते. लेकिन, इन्हें सही देखभाल ना मिलने पर ये समय से पहले ही अपनी चमक और रंगत खो देते हैं. ये टिप्स आपको सूती कपड़ों की देखरेख करने में मदद करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Cotton Cleaning Tips: इस तरह करें सूती कपड़ों की देखभाल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गर्मियों मेंं सबसे ज्यादा पहने जाते हैं कॉटन के कपड़े.
  • कॉटन के कपड़े शरीर को ठंडक देते हैं.
  • इन्हें संभालते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Cotton Clothes: कॉटन यानी सूती के कपड़े गर्मियों में सबसे ज्यादा पहने जाते हैं क्योंकि ये हल्के और पसीना सोखने वाले होते हैं. कॉटन की टीशर्ट, कमीज, कुर्ते और प्लाजो आदि शरीर को ठंडा रखते हैं. लेकिन, कई बार लोग कॉटन के कपड़ों को एक सीजन (Summer Season) भी पूरा नहीं पहनते और ये कपड़े घिसे हुए और जगह-जगह से सिलाई निकले हुए नजर आने लगते हैं. असल में प्लांट फाइबर से बने कॉटन को सही देखभाल की जरूरत होती है. इसे पहनते, धोते, प्रेस करते यहां तक कि अलमारी में संभाल कर रखते समय भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाता है जिससे ये लंबे समय तक नए और चमकदार नजर आते हैं. 


कैसे करें कॉटन के कपड़ों की देखभाल | How To Take Care Of Cotton

  1. कॉटन को धोने से पहले ये जरूर देखें कि उसके लेबल पर वॉशिंग (Washing) से जुड़ी क्या हिदायत दी गई है. अगर मशीन से धोने के लिए उस कपड़े को सही बताया गया है तो आप उसे मशीन से भी धो सकते हैं. हालांकि, सूती के कपड़े हाथ से धोना सबसे सही रहता है. 
  2. कॉटन के कपड़े धोते वक्त फैब्रिक सोफ्टनर का इस्तेमाल करने से बचें. इससे कॉटन की चमक जा सकती है. 
  3. ठंडे या गुनगुने पानी से धोने पर कॉटन के कपड़े सही रहते हैं जबकि गर्म पानी कॉटन के कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और कपड़े सिकुड़ सकते हैं. 
  4. कॉटन के कपड़ों को आप प्राकृतिक हवा में सुखाएं या फिर कम हीट वाले ड्रायर में. ज्यादा हीट इन कपड़ों के लिए ठीक नहीं होती. 
  5. प्रेस करते समय कॉटन के कपड़ों पर हल्का पानी छिड़क लें. वहीं, धोने के तुरंत बाद इन कपड़ो को प्रेस (Iron) ना करें. 
  6. कपड़ों को अंदर और बाहर दोनों तरफ से प्रेस करें. इससे उनपर दिख रहे सिकुड़ने के निशान दूर हो जाते हैं. 
  7. कॉटन के कपड़े सुखाने के लिए उन्हें रस्सी पर लटकाने की बजाय हैंगर से टांगे. भारी और मजबूत हैंगर कॉटन के कपड़े सुखाने के लिए अच्छे होते हैं. 
  8. प्लांट फाइबर से बने होने के कारण कॉटन के कपड़ों पर भी कीड़े लगने की संभावना होती है. इससे बचने के लिए कॉटन के कपड़ों को बहुत ज्यादा दिन अलमारी या बक्से में बंद ना रखें और ना ही बहुत ज्यादा कपड़ों के नीचे दबा कर रखें. 
  9. इन कपड़ों को समय-समय पर पहनना और धोना अच्छा होता है. 
  10. इन कपड़ों (Cotton Clothes) को रखने के लिए साफ-सुथरी और ठंडी जगह का चुनाव करें. आप चाहें तो इन्हें प्लास्टिक कंटेनर में बंद करके भी रख सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान ने घर की बालकनी में आकर फैन्स को दी ईद की मुबारकबाद

Featured Video Of The Day
Etah में दिनदहाड़े Kidnapping, अपहरण का CCTV Video आया सामने | UP News | Crime
Topics mentioned in this article