Monsoon के मौसम में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ध्यान रखें 10 बातें, ये Travel Tips आएंगी आपके काम 

Travelling Tips For Monsoon: बरसात के मौसम में किसी खूबसूरत जगह का आनंद उठाने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना ना भूलें. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Monsoon Travel Tips: बारिश में सफर करते हुए काम आएंगे ये टिप्स. 

Travel: बरसात के मौसम में 2 तरह के लोग होते हैं, एक वो जिन्हें घर बैठे चाय पकौड़े खाने में मजा आता है और दूसरे वो जो बारिश में बाहर निकलकर घूमना-फिरना और प्रकृति का आनंद उठाना पसंद करते हैं. अगर आप भी दूसरी कैटेगरी के लोग हैं तो बरसात (Monsoon) में भी ट्रेवलिंग प्लान जरूर बना रहे होंगे. तो चलिए, आपको इस मौसम में आने वाली दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए और किस तरह ट्रेवलिंग (Travelling) का पूरा मजा लिया जाए इसके कुछ टिप्स बताते हैं. 

बालों पर चमक लाती है यह सस्ती सी चीज, फ्रिज से निकालकर मिनटों में तैयार किया जा सकता है इससे Hair Mask


मॉनसून में ट्रेवलिंग टिप्स | Travelling Tips For Monsoon 

  1. अपने साथ सिंथेटिक कपड़े रखने ना भूलें. छाते और रेनकोट्स के अलावा भी कुछ कपड़े ऐसे लें जो पानी सोखने वाले ना हों. सिंथेटिक कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ती. 
  2. सफर में स्ट्रीट फूड खाने से बचें. इस मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है. आप बीमार ना हों इसलिए ठेलों वगैरह से कुछ लेकर खाने से परहेज करें. 
  3. जिस जगह निकल रहे हैं वहां के मौसम की रिपोर्ट (Weather Report) और न्यूज देखना ना भूलें. जिस दिन जा रहे हैं उससे आगे के 2-3 दिन की भी पूरी जानकारी रखें ताकि आपको वहां पहुंचकर दिक्कत ना हो. 
  4. अपने साथ एक हेयर ड्रायर जरूर रखें. यह आपके कपड़े, बाल और चीजों को सुखाने में मदद करेगा. 
  5. अपने साथ टाइमपास की कुछ चीजें जैसे बोर्ड गेम्स या फिर कोई किताब जरूर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के मौसम (Rainy Season) में हर जगह अच्छे नेटवर्क नहीं आते.
  6. इंटरनेट ना चलने पर आप बोर ना हों इसके लिए ऑफलाइन भी गाने डाउनलोड करके रखें. 
  7. चप्पलों और सैंडल्स से ज्यादा बेहतर है जूते कैरी करना. रबड़ वाले जूते भी बारिश में पहनने के लिए अच्छे हैं. 
  8. एक छोटा फर्स्ट एड बॉक्स साथ रखें जिसमें जरूरी दवाइयां और पट्टियां हों. साथ ही, कीड़े-मकौड़ों और मच्छरों के लिए भी क्रीम आदि साथ लेकर ही चलें. 
  9. बरसात में कब कहां बिजली चली जाए और फिर घंटों तक ना आए इसका कुछ पता नहीं चलता, इसलिए पावरबैंक साथ रखें. 
  10. कैंची, टेप, रस्सी और पेचकस आदि को अपनी टूलकिट में लेकर चलें. क्या पता आपको कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए.  

कब्ज में फायदेमंद दूध के सेवन का भी होता है सही समय, जानें सुबह या रात कब Milk पीना है ज्यादा अच्छा

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article