घूमने जा रहे हैं Delhi तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल ना भूलें, दिलवालों की दिल्ली पर आ जाएगा आपका भी दिल

Tourist Destinations in Delhi: दिल्ली सिर्फ इसलिए अहम शहर नहीं है क्योंकि यह राजधानी है, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Travel Destinations in Delhi: दिल्ली की ये जगहें नहीं देखीं तो भला क्या देखा.

Travel: देश की राजधानी दिल्ली घूमने की तैयारी है तो सबसे पहले एक लिस्ट जरूर तैयार कर लें.  दिल्ली सिर्फ इसलिए अहम शहर नहीं है क्योंकि यह राजधानी है, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं जहां घूमने जाएं तो कोई न कोई खास डेस्टिनेशन (Travel Destination) के मिस होने के पूरे-पूरे चांसेज होते हैं. खासतौर से अगर आप कम दिन या कम समय के लिए दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं तो प्रायोरिटी तय करना जरूरी है ताकि आप कम से कम उन जगहों का दीदार जरूर कर सकें जिनके लिए दिल्ली सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर है. अगर ऐसी लिस्ट बनाने और टूरिस्ट प्लेस छांटने में आपको दिक्कत हो रही है तो हम आपकी कुछ मदद तो कर ही सकते हैं. 

दिल्ली में घूमने की सबसे अच्छी जगहें | Best Places To Visit In Delhi 

अगर आप भीड़ से पटी दिल्ली के पुराने स्वरूप को देखना चाहते हैं, साथ ही खाने पीने और शॉपिंग के शौकीन हैं तो चांदनी चौक (Chandni Chowk) जरूर जाइए. मार्केट की ऐसी रौनक, ऐसी भीड़ और पुरानेपन का अहसास अब कम ही जगह देखने को मिलता है.

लाल किला भारत का ऐतिहासिक गौरव है जिसकी प्राचीर से आज भी देश के प्रधानमंत्री की आवाज पूरे देश में गूंजती है. भारत के गौरवशाली इतिहास को समझना और मुगलों के साम्राज्य को जानना है तो लाल किला (Red Fort) से बेहतर जगह कोई नहीं है.

Advertisement

इस मुगलकालीन ऊंची मीनार को भले ही अजूबे का दर्जा न मिला हो. लेकिन, जिस दौर में यह बनी उस वक्त इस मीनार को उस बुलंदी पर तानना किसी अजूबे से कम नहीं है. 

Advertisement

अद्भूत, यही वो शब्द है जो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देखने के बाद आप कह सकते हैं. साफ स्वच्छ मंदिर जिसके अंदर स्थापित हैं सुंदर मूर्तियां. वैसे तो मंदिर का परिसर ही विशाल है. इसके अलावा यहां आप थियेटर, म्यूजिकल फाउंटेन और बोट राइड भी कर सकते हैं.

Advertisement

देश की सरकार जहां से चलती है उस भवन को देखना भी जरूरी है. देश की संसद भी दिल्ली में ही स्थित है. नजदीक ही साउथ और नॉर्थ ब्लॉक भी हैं.

Advertisement

रायसीना हिल्स यूं भी चर्चाओं में है. यहीं पर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति का निवास है. इस भव्य भवन को देखना किसी गौरव से कम नहीं है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करना हो तो राजघाट जरूर जाएं जहां उनकी समाधि मौजूद है. साथ ही, गांधी स्मृति का चक्कर भी लगा सकते हैं. जहां बापू की यादों को सहेज कर रखा गया है.

इस मंदिर की बनावट ही बेहद खास है. दूर से देखने पर ही अहसास हो जाता है कि मंदिर कमल के आकार में बना है. अंदर है भव्य हॉल जहां बैठकर आप अपने ईश्वर का ध्यान लगा सकते हैं.

कुदरत की खूबसूरती दिल्ली के इस ऐतिहासिक बाग में उतर कर आई है. बादशाहों के जमाने के इस गार्डन में इतिहास और कुदरती खूबसूरती एक साथ नजर आती है.

वैसे तो दिल्ली में और भी ऐतिहासिक महत्व की इमारतें हैं. लेकिन, आपके शहर में अगर मेट्रो नहीं है तो दिल्ली मेट्रो स्टेशन देखने जरूर जाना चाहिए. अत्याधुनिक टेक्नॉलोजी से सुसज्जित मेट्रो स्टेशन और रेल के साथ पटरी पर भागती दिल्ली देखने लायक है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
Topics mentioned in this article