महिला ने Sleepy Owl Coffee पर लिखा ऐसा रीव्यू कि कॉफी के मालिक की हंस-हंसकर हालत खराब, फिर महिला को दिया नौकरी का ऑफर 

Product Review On Amazon: आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर है, जहां कोई भी अपने रील, वीडियो, कंटेंट ही नहीं बल्कि कमेंट से भी लाखों दिलों को जीत सकता है. अमेजन पर एक महिला ने कॉफी को लेकर ऐसा कमेंट किया कि उसे कुछ ही घंटों में नौकरी का ऑफर मिल गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
महिला ने Sleepy Owl Coffee पर लिखा ऐसा रीव्यू कि कॉफी के मालिक की हंस-हंसकर हालत खराब
नई दिल्ली:

Epic Product Review On Amazon: डिजिटल युग में कटेंट क्रिएटर, एंकर, इन्फ्ल्यूजर, फैशन डीवा बनना बड़ा ही आसान है. आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर है, जहां कोई भी अपने रील, वीडियो, कंटेंट ही नहीं बल्कि कमेंट से भी लाखों दिलों को जीत सकता है. अमेजन पर एक महिला ने कॉफी को लेकर ऐसा कमेंट किया कि उसे नौकरी का ऑफर मिल गया. प्रसिद्ध नाम की एक महिला ने कॉफी पर ऐसी समीक्षा (Review) लिखी कि उसे कुछ ही घंटों में कॉफी के को-फाउंडर ने नौकरी का ऑफर दे दिया. दरअसल प्रसिद्ध नामक एक कॉफ़ी प्रेमी ने अमेजन (Amazon) पर स्लीपी आउल कॉफ़ी (Sleepy Owl Coffee) की बेहतरीन समीक्षा पोस्ट की. उसकी समीक्षा ने स्लीपी आउल कॉफ़ी के को-फाउंडर अश्वजीत सिंह (Ashwajeet Singh) का ध्यान आकर्षित किया. सिंह ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, "प्रिय प्रसिद्ध, आप जो भी हों, जहां भी हों, कृपया मुझसे संपर्क करें. स्लीपी आउल कॉफ़ी को आपको काम पर रखना चाहिए."

UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन, जानिए कौन है IAS प्रीति सुदन , क्या हैं उनकी उपलब्धियां

अश्वजीत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, "क्या समीक्षा है-मैं खुद को दिनभर हंसने से रोक नहीं सका. यह कॉपीराइटिंग होनी चाहिए, यह बेस्ट है." अश्वजीत ने प्रसिद्ध द्वारा लिखी गई समीक्षा के स्क्रीनशॉट भी साझा किए.

प्रसिद्ध ने जो रीव्यू लिखा था, उसका टाइटल था-व्हेयर हैव माई पॉट्स गॉन?' मुझे यकीन है कि मैं 'क्या आप कॉफी पीना चाहेंगे?' कहने से एक कदम दूर था और 'आई लव यू' कहने से पहले ही मैंने कॉन्फिडेंस के साथ एड टू कार्ड स्टेज पर चली गई और शॉप नाउ बटन पर क्लिक कर दिया." "मैं निराश, हताश और उदास महसूस करते हुए अपनी रसोई में गई. पहली चीज़ जो मैंने देखी वह काउंटर पर एकमात्र ब्रांड नाम वाली आइटम थी: स्लीपी आउल कॉफी पॉट्स."  इस समीक्षा में प्रसिद्ध ने अच्छी कॉफी बनाने की अपनी संघर्ष की कहानी भी लिखी.

Advertisement

"मैंने अपने फोन पर डेटिंग ऐप फ़ोल्डर खोला. स्क्रॉल करना ही काफी नहीं है, लेकिन स्वाइप करना पर्याप्त है! मुझे विश्वास था कि अगर मैं मदद के लिए स्वाद से भीख मांगती हूं, तो मुझे कैफीनयुक्त स्वर्ग में बना एक जोड़ा मिल जाएगा. मैंने ऐप पर अपनी पहली तस्वीर को अपनी और अपने कॉफी पॉट्स की तस्वीर में बदल दिया, जिसमें संदेश था, 'झागदार कॉफी बनाने के लिए किसी की तलाश है.' स्लीपी आउल ने मेरे लिए एक बेहतरीन विंग-आउल की भूमिका निभाई. जाहिर है, इंटरनेट पर हर आदमी कॉफी का दीवाना है, शुद्ध आत्ममुग्धता की हद तक. मुझे कोई आपत्ति नहीं थी! मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए था जो मुझे विश्वास दिला सके. किस पर विश्वास करें? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस विश्वास ने मेरे लिए काम किया." 

NCERT Recruitment 2024: एनसीईआरटी ने टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 123 पदों के लिए आवेदन शुरू

अगले दिन लड़के ने उसे मैसेज किया और फिर से उसके घर आया. "वह रसोई में आया, एक झागदार कप कॉफी बनाई और मैंने उस दिन स्वर्ग का स्वाद चखा. क्या यह उसका स्पर्श था, क्या यह मेरा अपना स्लीपी आउल था, क्या यह हमारे बीच पनप रहा प्यार था? मुझे नहीं पता, मैंने हम दोनों के बीच एक दैनिक कॉफी रूटीन की इमेजिनेशन की. मैं उस छोटी कॉफी डेट के पल में खो गई और एक चीज ने दूसरी चीज को जन्म दिया। जो होना था...वह हुआ." 

Advertisement

प्रसिद्ध ने अपने पोस्ट के एंड में लिखा, "मैं एक कॉपीराइटर हूं और मुझे अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों को कंटेंट के एक्शनेबल हिस्सों में बुनना पसंद है. और अगर आप अंत तक पहुंचते हैं, तो मेरे सभी Amazon खरीदों की समीक्षा करने के मेरे नए प्यार के लिए बने रहें, जैसे कि मैं फैन फिक्शन लिख रहा हूं."

Advertisement

IBPS SO Recruitment 2024: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 884 पदों के लिए इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

प्रसिद्ध की यह समीक्षा इंटरनेट पर काफी लोगों को पसंद आई. एक यूजर ने लिखा, "वाकई एक अमेजिंग समीक्षा है! कॉफी को एक जीवंत जीवन देना. को-फाउंडर द्वारा ऑफर मिलना, शाबाश! ताली बजाओ" वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "शानदार कहानी। 5 सेकंड में सब कुछ कहने की दुनिया में, हमें यही चाहिए." 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article