WBPSC Audit and Accounts Prelims 2022 final answer key: डब्ल्यूपीएससी ऑडिट एंड अकाउंटेंस प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल लेखा परीक्षा और लेखा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और इसका एग्जाम पैटर्न, पूरी जानकारी यहां
पश्चिम बंगाल लेखा परीक्षा और लेखा प्रारंभिक परीक्षा 13 अगस्त, 2023 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 25 रिक्तियों को भरना है.
पश्चिम बंगाल लेखा परीक्षा और लेखा सेवा भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं. मुख्य परीक्षा में पारंपरिक प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा और मुख्य परीक्षा के परिणामों के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट में उपस्थित होना होगा.
डब्ल्यूपीएससी ऑडिट एंड अकाउंटेंस प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर-की जारी (How to download the final answer key)
आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर डब्ल्यूबी ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस 2022 अंतिम आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अब आंसर-की जांच और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.