WB Police SI, Sergeant 2023 Admit Card: कोलकाता पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट 2023 भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 28 को 

WB Police SI, Sergeant 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड ने परीक्षा को लेकर एक नोटिस और गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कोलकाता पुलिस प्रारंभिक परीक्षा 2024
नई दिल्ली:

WB Police SI Admit Card 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह भर्ती परीक्षा सब इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड ब्रांच), सब इंस्पेक्टर (आर्म्ड ब्रांच) और सार्जेंट पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने कोलकाता पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे डब्ल्यूबी आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. कोलकाता पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट 2023 भर्ती परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 309 सब-इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टर पदों को भरना है.

WB Police SI, Sergeant 2023 admit card download Direct link

बोर्ड की नोटिस और गाइडलाइन

डब्ल्यूबीपीआरबी ने अपनो आधिकारिक नोटिस में कहा, 'उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेने के लिए अपने ई एडमिट कार्ड के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ को लेकर जाना होगा'. बिना एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. इसमें उम्मीदवारों को सलाह दी गई है वे परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पोर्टेबल स्कैनर, डिजिटल कलाई घड़ी, कैलकुलेटर या कोई अन्य सामान लेकर न जाएं. परीक्षा के दौरान ऊंची एड़ी के जूते पहनना भी वर्जित है.

ESIC Recruitment 2024: ईएसआईसी ने 140 पद पर निकाली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन, सैलरी होगी 2 लाख रुपये

200 अंकों की परीक्षा

डब्ल्यूबी पुलिस भर्ती 2023 प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न  (MCQ) प्रश्न या कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी. इसमें जनरल स्टडी से 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न, न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट के लिए 50 अंकों के लिए 25 प्रश्न, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से 50 अंकों के लिए 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Advertisement
कोलकाता पुलिस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download WB Police SI, Sergeant 2023 admit card 2023
  • सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं.

  • इसके बाद सब-इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article