PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर मौका, 78,230 रुपये मिलेगी सैलरी

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित उम्मीदवारों को 48,170 रुपए से 78,230 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gov Job: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर मौका,
नई दिल्ली:

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पंजाब नेशनल बैंक ने कुल 145 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसमें से मैनेजर (रिस्क) के 40 और मैनेजर (क्रेडिट) के 100 और सीनियर मैनेज (ट्रेजरी ) के पांच पद शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने की 7 तारीख तक जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें ः GPSSB Recruitment 2022: 3137 पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, आवेदन कल से शुरू, जानें अंतिम तिथि

DU Recruitment 2022: हंसराज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 92 पद, ऐसे करें आवेदन

AIIMS Bilaspur Recruitment 2022: एम्स बिलासपुर ने ग्रुप-ए और बी के पदों पर निकाली भर्ती, 34 पदों के लिए अप्लाई करें

रिक्तियों का विवरण (vacancy details)

पंजाब नेशनल बैंक ने कुल 145 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसमें से मैनेजर (रिस्क) के 40 और मैनेजर (क्रेडिट) के 100 और सीनियर मैनेज (ट्रेजरी ) के पांच पद शामिल हैं. 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट/ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट या CFA से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)

मैनेजर (रिस्क) और मैनेजर (क्रेडिट) पद के उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. जबकि सीनियर मैनेज (ट्रेजरी ) पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

सैलरी (Salary)

चयनित उम्मीदवारों को 48,170 रुपए से 78,230 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 को किया जाएगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों से 50 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 22 अप्रैल 2022 से शुरू

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 मई 2022 तक 

लिखित परीक्षा की तिथिः 12 जून 2022 को 


 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की