उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए RO, ARO परीक्षा प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC, RO and ARO Admit Cards 2021 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)) द्वारा आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा 5 दिसंबर, 2021 को होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) RO, ARO प्रवेश परीक्षा पत्र जारी
नई दिल्ली:

UPPSC, RO and ARO Admit Cards 2021 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)) द्वारा आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा 5 दिसंबर, 2021 को होने वाली है. आरओ (समीक्षा अधिकारी) और एआरओ (असिस्टेंट समीक्षा अधिकारी) परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाना है. जो कि सुबह और दोपहर की शिफ्ट है. सुबह परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर में 2.30 बजे से लेकर 3.30 बजे तक होगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारकि वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. होम पेज पर Activity Dashboard पर Download Admit Card का लिंक दिखेगा. जिसे क्लिक कर दें.

- क्लिक करके एक पेज खुलेगा. जिसमें आपसे आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी भरने को कहा जाएगा. ये जानकारी भरकर आप लॉगिन करें.

-लॉगिन करते ही प्रवेश पत्र सामने आ जाएगा. इस प्रवेश पत्र को आप डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकलवा लें.

-परीक्षा वाले दिन प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो और आई.डी फ्रूफ लेकर जाएं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 22 जिलों में कर रहा है. ये जिले बस्ती, इटवा, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर मिर्जापुर और मथुरा हैं.

परीक्षा का पैटर्न

आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा बहुवैकल्पिक (multiple choice) होगी. जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे. 140 सामान्य अध्ययन (General Studies) और 60 सामान्य हिंदी के प्रश्न होंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?