उत्तर प्रदेश लोक सेवा के साथ काम करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली हैं भर्तियां

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC Recruitment 2021) की ओर से कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. UPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पांच पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC Recruitment 2021) की ओर से कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. UPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पांच पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. ये भर्तियां प्रोग्रामर ग्रेड, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड और मैनेजर (सिस्टम) के पदों पर होंगी. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होना अनिवार्य है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2021 है.

पदों के बारे में जानकारी

नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी जानकारी इस प्रकार है.

1. प्रोग्रामर ग्रेड 2 के लिए 1 पद पर भर्ती होनी है.

2. कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के लिए 3 पद निकाले गए हैं.

3. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में मैनेजर (सिस्टम) के 1 पद पर भर्ती की जाएगे.

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्लयूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों से 225 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे. जबकि दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. लेकिन उन्हें 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा शुल्क देने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2021 की है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2021. जबकि आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो गई हैं.

योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC Recruitment 2021) की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं भर्तियों से जुड़ा नोटिफिकेशन ये है. एक बार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला