UP Police Recruitment 2021: 9,534 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख फिर आगे बढ़ी

UP Police Recruitment 2021:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने विभिन्न पदों पर चल रहे भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण की समय सीमा 15 जून तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
UP Police Recruitment 2021: 9,534 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख फिर आगे बढ़ी.
नई दिल्ली:

UP Police Recruitment 2021:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने विभिन्न पदों पर चल रहे भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण की समय सीमा 15 जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मई थी. लेकिन अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इस भर्ती की घोषणा फरवरी में की गई थी और अब तक पंजीकरण की समय सीमा दो बार बढ़ाई जा चुकी है.

Apply Online

कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर के कुल 9,534 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

आयु सीमा
21 से 28 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि विभिन्न आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को कानूनी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट  दी जाएगी. 

Advertisement

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. फायर ऑफिसर पद के लिए सिर्फ साइंस ग्रेजुएट्स ही आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

ये है एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ 400 रुपये की फीस जमा करनी होगी. 

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar