विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

ऊ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ के तत्त्वाधान में प्रबंधक एवं अन्य पदों पर 188 नियुक्तियां

ऊ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ के तत्त्वाधान में प्रबंधक एवं अन्य पदों पर 188 नियुक्तियां
फाइल फोटो
Education Result
उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ (Uttar Pradesh Co-operative Institutional Service Board, Lucknow) ने उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, लखनऊ (Uttar Pradesh Cooperative Bank Limited. Lucknow) में प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड, लखनऊ (Uttar Pradesh Sahkari Gram Vikas Bank, Lucknow) में सहायक फिल्ड ऑफिसर, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ में सहायक शाखा आंकिक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

उपयुक्त पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों हेतु 21 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले आवेदन प्रेषित कर सकते हैं.

वांछित योग्यता एवं अनुभव:
अधिसूचना विवरण/विज्ञापन संख्या- सी-12/2016, सी-13/2016, सी-14/2016 के अनुसार, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित पदों के अनुसार निर्धारित की गयी है. यह इस प्रकार है:

प्रबंधक: इस पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी  से कम से कम 50% अंकों के साथ वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित, सांख्यिकी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना अथवा यूजीसी/एआईसीटीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीए/पीजीडीएम(पूर्णकालिक बैंकिंग/फाइनेंस में) या चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होना अनिवार्य है.

सहायक फिल्ड ऑफिसर: इस पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना अनिवार्य है.

सहायक शाखा आंकिक: इस पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना अनिवार्य है.

ध्यातव्य तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  21 सितम्बर, 2016
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  23 सितम्बर, 2016
 
नोट: अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने के अगले दिन दोपहर 2 बजे के बाद ही परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा. परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई मानी जाएगी.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पद का नामरिक्तियों की संख्या
1प्रबंधक (टेक./प्रोजेक्ट)       5
 
2सहायक फिल्ड ऑफिसर      93
3सहायक शाखा आंकिक      90
 
उम्र सीमा:
इन पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा इस प्रकार है:
न्यूनतम उम्र  21 वर्ष
अधिकतम उम्र  40 वर्ष
 
नोट: उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी. साथ ही, शारीरिक रूप से निःशक्त उम्मीदवारों को भी नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

वेतनमान:
क्र.सं.पद का नामवेतनमान (रू. में)
1प्रबंधक (टेक./प्रोजेक्ट)  24550-47965/-
2सहायक फिल्ड ऑफिसर  5200-20200/-
3सहायक शाखा आंकिक  5200-20200/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पद का नामशुल्क (रू. में)
1सामान्य वर्ग    500/-
2अन्य पिछड़ा वर्ग    500/-
3अनुसूचित जाति    200/-
4अनुसूचित जनजाति    200/-
5विकलांग (दिव्यांग)    200/-
 
चयन की प्रक्रिया:
इन पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों, 1. लिखित परीक्षा और 2. साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी यानी इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. यह अधिकतम 140 अंकों का होगा, जबकि साक्षात्कार के लिए 20 अंक होंगे और मेधा सूची का निर्माण इन दोनों के अंको के संयोजन से होगा.

ऐसे करें आवेदन:
अधिसूचना विवरण/विज्ञापन संख्या- सी-12/2016, सी-13/2016, सी-14/2016 के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु 21 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.upsevamandal.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Cooperative Bank Jobs, उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार नौकरी, सरकारी नौकरी