UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड को updeled.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाना है. UPTET की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 28 नवंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन राज्य में किया जाएगा. इस परीक्षा के नतीजे 28 दिसंबर 2021 को जारी कर दिए जाएंगे. Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) के एडमिट कार्ड किस तरह से डाउनलोड किए जाएं और इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको देने जा रहे हैं.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download UPTET 2021 admit card)
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उन्हें नीचे बताई गई प्रक्रिया के तहत डाउनलोड किया जा सकता है -
1.UPTET परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड updeled.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड होंगे.
2.वेबसाइट में आपको UPTET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक मिलेगा.
3.लिंक पर जाकर आपको लॉगिन करना होगा. जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आपको दिखेगा. इसपर क्लिक करके आप एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
क्या होती है UPTET परीक्षा (What is UPTET?)
UPTET परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है. इस परीक्षा के तहत दो पेपर होते हैं, जो कि पेपर 1 और पेपर 2 के नाम से जाने जाते हैं. UPTET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है. जो कक्षा 1से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं. जबकि UPTET पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. इस परीक्षा को दो शिफ्टों में लिया जाता है और परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होती है.