UPSSSC Van Daroga Bharti 2022: वन दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSSSC Van Daroga Bharti 2022: UPSSSC ने upsssc.gov.in पर फॉरेस्टर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पंजीकरण कैसे करें जानने के लिए पूरा पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSSSC Van Daroga Bharti 2022: UPSSSC यूपी वन विभाग में कुल 701 फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए भर्ती अभियान चला रहा है.

UPSSSC Van Daroga Main Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फॉरेस्टर या वन दरोगा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर मेन परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसलिए उम्मीदवारों को अंतिम समय में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए जल्द  पत्र भर देना चाहिए. डिटेल में जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.   

गुजरात लोक सेवा आयोग के इस विभाग में निकली भर्ती, 1 नवंबर आखिरी तारीख

UPSSSC यूपी वन विभाग में कुल 701 फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए भर्ती अभियान चला रहा है. केवल पीईटी 2021 योग्य उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.  

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क: सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित है.

वनपाल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “फॉरेस्टर” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • पद के लिए आवेदन करें और आवेदन पत्र भरें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
  • भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें

UPSSSC Van Daroga Bharti 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

चयन प्रक्रिया

यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 स्कोर के आधार पर यूपी वन रक्षक मुख्य परीक्षा 2022 के लिए कुल रिक्तियों में से 15 गुना अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. परीक्षा तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन से पहले पीईटी और पीएमटी परीक्षा में शामिल होना होगा.

इंजीनियर के लिए इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, इस दिन से भर सकेंगे फॉर्म

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India