UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश पीईटी के नतीजे, अक्टूबर में 28 और 29 तारीख को हुई थी परीक्षा 

UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा अक्टूबर की 28 और 29 तारीख को उत्त प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिनका रिजल्ट...

Advertisement
Read Time: 15 mins
UPSSSC PET रिजल्ट कहां करें चेक 
नई दिल्ली:

UPSSSC PET Result 2023 Updates: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा अक्टूबर की 28 और 29 तारीख को उत्त प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET 2023) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा को हुए दो महीने बीते चुके हैं, इसलिए उम्मीदवार बेसब्री से यूपी लेखपाल व ग्रुप सी के पदों के लिए हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यूपी पीईटी 2023 परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी. आमतौर पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के होने पर यूपीएसएसएससी, यूपी पीईटी रिजल्ट घोषित करने में तीन महीने का समय लगाता है. लेकिन इस साल आयोग का प्रयास है कि नतीजे दो महीने के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस संबंध में आयोग ने कोई जानकारी नहीं दी है. 

UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

यूपी पीईटी परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी नतीजों की घोषणा के साथ स्कोर कार्ड भी जारी किए जाएंगे. इसे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 110 पद, डिटेल जानें

 यूपी पीईटी 2023 स्कोर के आधार पर उम्मीदवार आयोग द्वारा साल 2024 में निकलने वाली ग्रुप सी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है और मेरिट लिस्ट के लिए आधार पर उन्हें अगले चरण की परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा/ स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाता है. 

UPSSSC Forest Guard 2022: यूपी फॉरेस्ट गार्ड मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, चिकित्सा परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: भारत की हरित यात्रा पर बोले Adani Green Energy के CEO Amit Singh
Topics mentioned in this article