UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, जानिए रिलीज की तारीख और समय

UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी प्रीलिमनेरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

UPSSSC PET Result 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयोग बहुत जल्द यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट की घोषणा करेगा. रिजल्ट इसी महीने एक दो दिन में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि आयोग ने रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. यूपीएसएसएससी प्रीलिमनेरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (UPSSSC Preliminary Eligibility Test 2022) दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल-रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

UPSC CDS 1 फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित, upsc.gov.in से डाउनलोड करें

आयोग द्वारा UPSSSC प्रोविजनल आंसर-की (UPSSSC Provisional Answer Key) 13 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था. इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था. उम्मीदवार 22 दिसंबर 2022 तक यूपीएसएसएससी प्रोविजनल आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थे. सभी आपत्ति के समाधान के बाद आयोग ने 10 जनवरी को रीवाइज्ड आंसर-की जारी किया था. 

Advertisement

UCEED, CEED 2023 परीक्षाओं के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड,  आईआईटी बांबे करेगा जारी 

Advertisement

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा (UPSSSC PET) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न परीक्ष केंद्रों पर किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 37 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 जून से शुरू हुई थी, जो 27 जुलाई, 2022 तक चली थी. 

Advertisement

JEE Main 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 जनवरी तक करें फॉर्म में सुधार 

Advertisement

UPSSSC PET Result 2022: ऐसे चेक करें 

1.उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. 

2.होमपेज पर यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.नई पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

4.अब अपना रोल नंबर और रिजल्ट चेक करें.

5.इसके बाद पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए कॉपी संभाल कर रखें.

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article